नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार दौरे पर आएंगे| वो आरा में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात भी कर सकते हैं| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक किया| अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी विधायकों में भी जिज्ञासा देखने को मिल रही है| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर आज बैठक की है| आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरा में 23 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित हो रहा है| 1857 के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के स्थली जगदीशपुर में 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे| वो आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेंगे| गृह मंत्री आरा और बिहार के लोगों को धन्यवाद देने आ रहे हैं| यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा.

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की