पटना डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के लखीसराय पहुंचे थे, जहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। वैसे अमित शाह ललन सिंह के गृह जिले पहुंचे थे। लेकिन वहां पर उन्होंने एक बार भी ललन सिंह का नाम नही लिया, जिसकी वजह से लोगों में अब काफी खलबली मच गई है।
बिहार में फिर हुआ पकड़ौआ विवाह, प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने करवाई शादी
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि- मैं पटना उतरा तो बोला गया कि आंधी आंधी और बारिश है मुंगेर नहीं जा पाएंगे लेकिन बाबा भोलेनाथ की आशीर्वाद है कि आज हम आपके सामने उपस्थित हैं। बिहार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आवाज बुलंद की है और इस बार भी जरूरत है भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की। 2014 और 2019 में एक दो सीट जो कम हो गया है उसको इस बार को पुरा कर दें।
शादी के मंडप से बहाना बनाकर दूल्हा भागा, फूट-फूट रोने लगी दुल्हन, फिर…
अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि- कुछ दिन पहले नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि मोदी सरकार ने 9 साल तक क्या किया तो मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि, अरे नीतीश बाबू कुछ तो शर्म रखो कुछ तो लिहाज रखो जिसके बदौलत आप शासन में आए आज उसी से सवाल पूछ रहे हो 9 साल में मोदी जी ने बहुत कुछ काम किया है। पीएम मोदी ने देश के 70 करोड़ गरीबों के लिए बहुत काम किए। आजादी से लेकर अब तक किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये डालने का काम नहीं किया। लेकिन मोदी किसान सम्मान निधि लेकर आए। बिहार के किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं।