हादसा सड़क दुर्घटना में हुई एंबुलेंस चालक की मौत
➡️गढ़पुरा के मानिकपुर का मूल निवासी था पिंटू
मीडिया दर्शन/साहेबपुरकमाल: प्रखंड क्षेत्र के राजा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 31 पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गढ़पुरा के मानिकपुर निवासी एमटी पिंटू कुमार की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह वह साहेबपुर कमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मरीज एंबुलेंस से बेगूसराय ले जा रहे थे, इसी दरमियान बख्ड्डा पेट्रोल पंप के समीप उनके एंबुलेंस का पिछला दरवाजा अचानक खुल गया, जिसे लगाने के लिए पिंटू एंबुलेंस से बाहर निकला। इसी दरमियान बेगूसराय की ओर से तेज गति में अनियंत्रित आ रही ट्रंकलोरी ने जोरदार टक्कर पिंटू को पीछे से मार दिया,जिसमें पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल लाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पिंटू की शादी साहेबपुरकमाल के शिवचंद्रपुर गांव में हुआ था। वह अपने पीछे एक मासूम बच्ची और विधवा पत्नी को छोड़ गया है।