पटना डेस्क: बिहार से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ साल पहले एक किन्नर और तबला वादक अपने घर वालों के खिलाफ जाकर एक दूसरे से शादी रचाई थी। लेकिन अब उनकी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलात सामने आ गई है और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। अब किन्नर ने पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर इंसाफ की मांग की है।
Bihar: सदन में गरजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, BJP पर लगाया गाली देने का आरोप!
दरअसल, पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियारपुर का है। बोचहां के रहने वाले तबला वादक और किन्नर की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई और यह मुलाकात देखते ही देखते प्यार में तब्दिल हो गया। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे। ढाई वर्षों तक दोनों हंसी खुशी साथ रहे थे। लेकिन अचानक प्यार में एक दिन तकरार हो गया और बात आगे बढ़ गई। दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गये।
बिहार में शादीशुदा महिला को डिलीवरी ब्वॉय से हुआ प्यार, पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ भागी
बता दें, अब ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से अलग रहने लगे और एक दूसरे की शिकायत लेकर थाना तक पहुंच गए। किन्नर ने आरोप लगाया कि दोनों प्यार करते थे। प्रेमी उसके साथ रहने लगा और साथ में रहते-रहते एक लड़की से शादी कर लिया और अब मुझे अपनाने से इनकार कर रहा है। वही तबला वादक का आरोप है कि ऐसी कोई बात नहीं थी हम कार्यक्रम में तबला बजाते हैं। गरीब परिवार से आते हैं। डेढ़ वर्षो तक जो हमने कमाया उससे वह अपना घर बना ली और अब जब उसे पैसे देना बंद कर दिया तब मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि युवक द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद किन्नर ने बताया कि यह सब झूठी बातें हैं। उसके पास शादी का प्रमाण है, जो पुलिस स्टेशन में दिखाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उसने कहा कि अब उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है। इसलिए उसे छोड़ रहा है। लेकिन अब उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और वह हार मानने वालों में से नहीं है।