पटना| औद्योगिक गैसों और बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट विकास, उन्हें लागू करने और उनका परिचालन करने वाली वैश्विक कंपनी एयर प्रोडक्ट्स (NYSE: APD) ने आज भारत की प्रमुख राष्ट्रीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के साथ लंबी अवधि के आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। एयर प्रोडक्ट्स एक नए इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स को बिल्ड, ओन और ऑपरेट (बीओओ) आधार पर तैयार करेगी और भारत के बिहार में स्थित आईओसीएल की बरौनी रिफाइनरी को हाइड्रोजन, नाइट्रोजन और स्टीम की आपूर्ति करेगा।(पटना: एयर प्रोडक्ट्स को)
कैमूर: बुलडोजर लेकर निकली नगर पंचायत की टीम, दुकानदारों में मचा हड़कंप
इस नए इंडस्ट्रियल गैस कॉम्प्लैक्स से आईओसीएल को अपने बरौनी कॉम्प्लैक्स में यूरो-6 या बीएस-6 के हिसाब से गैसोलीन और डीज़ल का उत्पादन की क्षमता 60 से बढ़ाकर 90 लाख टन प्रति वर्ष करने में मदद मिलेगी। (पटना: एयर प्रोडक्ट्स को)
इस इंडस्ट्रियल गैस कॉम्प्लैक्स में नई पीढ़ी की मल्टी-फीड हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र शामिल होगा जो 70,000 नॉर्मल क्यूबिक मीटर्स प्रति घंटा (एनएम3/घंटा) हाइड्रोजन के साथ-साथ स्टीम की आपूर्ति करेगा और इसके साथ ही 4000 एनएम3/घंटा नाइट्रोजन का उत्पादन करने वाली उच्च क्षमता वाली एयर सेपरेशन यूनिट भी होगी। एयर प्रोडक्ट्स को उम्मीद है कि यह नया इंडस्ट्रियल गैस कॉम्प्लैक्स आईओसीएल के लिए वर्ष 2024 तक तैयार हो जाएगा।
एयर प्रोडक्ट्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. समीर जे. सरहान ने कहा, “भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनिंग कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी आईओसीएल के साथ काम करके हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। चूंकि भारत दुनिया की सबसे तेज़ गति से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, ऐसे में भारत में हमारे सबसे बड़े रणनीतिक निवेश से औद्योगिक गैस उत्पादन से जुड़ी टैक्नोलॉजी का बेहतरीन विकल्प मिलेगा जिससे आईओसीएल को लगातार बढ़ते यातायात ईंधन की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। हम आशा करते हैं कि आने वाले कई दशकों तक हम आईओसीएल की इंडस्ट्रियल गैस से जुड़ी ज़रूरतों को पूरे भरोसे के साथ पूरा करते रहेंगे।”
जुआन गोनज़ालेज़, वाइस प्रेसिडेंट, लार्ज प्रोजेक्ट बिज़नेस डेवलपमेंट, एयर प्रोडक्ट्स, मिडिल ईस्ट, मिस्र, तुर्की और भारत ने कहा, “हमें आईओसीएल के साथ काम करने का गर्व है क्योंकि वे बरौनी में अपने परिचालन का विस्तार करना चाहते हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम अपनी वैश्विक विशेषज्ञता, अनुभव और विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग क्षमताओं का इस्तेमाल इस प्रोजेक्ट के लिए कर पाएंगे।” पूरा हो जाने के बाद बरौनी प्रोजेक्ट बीपीसीएल की कोच्चि रिफाइनरी में कोच्चि इंडस्ट्रियल गैस कॉम्प्लेक्स के बाद भारत में एयर प्रोडक्ट्स का दूसरा बीओओ प्रोजेक्ट होगा।