राजधानी रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों की मनाई गई 21 वीं बरसी, रेल कर्मचारियों ने की पटरी की पूजा
हालांकि सितारा परवीन की मौत से पहले उसका एक वीडियो बयान बुधवार को सामने आया है। जिसमे उसने इस बात को स्वीकार किया है कि उसके पति उसे छोड़कर चले गए और वह नहीं आते। सितारा ने अपने देवर राकिब को कहा कि वह उसकी बात को रिकॉर्ड करे।देवर ने कहा कि हम रिकॉर्ड कर रहे हैं।सही सही बताइए। उसने कहा कि वह जहर घर से लाई थी और नादानी में उसका सेवन कर लिया।महिला ने यह भी बताया कि हमे कुछ भी हो जाए, हम मर भी जाएं,इसका जिम्मेवार हम खुद है। मेरा ससुराल वाला कोई भी नही, न ननद, न देवर, न सास न ससुर, न मेरा शौहर।उसने उक्त विडियो में यह भी बताया है कि मेरा सब कुछ अच्छा है।फिलहाल अब इस मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है।यह देखना बाकी है क्या सितारा के ससुराल वाले सही है या उसके मायके वाले या फिर पुलिस सितारा के मृत्यु पूर्व आए बयान को ही केस का अहम एविडेंस मानेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।