पटना डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने के उद्देश्य से आज बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्ष के दिग्गज नेता शामिल हुए. इस बैठक में विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार किया.
Rahul Gandhi: विपक्षी मीटिंग में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, कहा -‘एक बिहारी सब पर भारी …
इस बैठक में 15 दल के 27 नेता हुए शामिल हुए. इन नेताओं के नाम है मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन , उद्धव ठाकरे, शरद पवार, आदित्य ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, भगवंत मान, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, संजय राऊत, ललन सिंह, संजय झा, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, टीआर बालू, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, एमके स्टालिन, और डी राजा हैं.
कृष्ण भक्ति से नाराज शौहर ने शहनाज को दिया तलाक, तो आरोही बन हिंदू युवक संग रचाई शादी!
बता दे, बैठक खत्म होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जी को भी पूरी तरह फिट कर देना है. लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा आप शादी करिए हम सभी लोग बारात चलने के लिए तैयार हैं. लालू प्रसाद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी से नाराज होकर हनुमान जी हम लोगों के साथ आ गए हैं।
Success Story: पंक्चर लगाने वाला बना IAS ऑफिसर, कभी किताबें उधार लेकर की थी UPSC की तैयारी
इसी के साथ ममता बनर्जी ने आज कहा कि इस बैठक के बाद अगला बैठक शिमला में होगा। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार जब उनसे बंगाल मिलने आए थे, तब उन्होंने ही कहा था की पहली बैठक पटना में होनी चाहिए, क्योंकि पटना से जो भी शुरू होता है वो जन आंदोलन ही होता है।