पटना डेस्क: देश के लोगों में अब पढ़ाई लिखाई के प्रति जो जागरूकता देखने को मिल रही है, वह काफी सराहनीय है। एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शादी के फेरे के बाद ही दुल्हन परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर हॉल पहुंच गई। जहां उसे सभी ने लाल जोड़े में देखा और सब लोग हैरान रह गए।
बिहार में मटन खरीदारी के दौरान हुई खूनी झड़प, सुबह सवेरे चली गोलियां, एक युवक घायल
दरअसल, मामला मध्य प्रदेश का है। दरअसल इनकी शादी एक रात पहले हुई और विदाई होने से पहले वह एग्जाम देने आ गईं. दुल्हा ने भी दुल्हन के इस फैसले में साथ दिया और बराती के साथ घंटों इंतजार किया। छींदा निवासी सत्यनारायण के बेटे अभिषेक की शादी 10 मई को मारुति नगर निवासी शिवानी से हुई. शादी के रस्में मारुति नगर स्थित एक मैरिज गार्डन में हुईं. शादी की तमाम विधि सुबह 7 बजे समाप्त हुई. इसके बाद दोपहर दो बजे विदाई होनी थी लेकिन दुल्हा, उनके परिजन और कुछ बराती दुल्हन का इंताजर करते बैठे रहे.
डीएम के ड्राइवर ने रचा इतिहास: जानिए IAS ऑफिसर की संघर्ष और प्रेरणा से भरी सफलता की ये कहानी
वहीं, शिवानी शादी के रस्में पूरी होने के तुरंत बाद ही मंडप से चली गई थी. उन्होंने MP Trade Class 2 की परीक्षा का फॉर्म भर रखा था. उनका एग्जाम 11 मई को सुबह 8 बजे आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज में था। उन्होंने शादी की रस्में निभाई और सीधे परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गई। दुल्हन परीक्षा देकर साढ़े 12 बजे लौटी फिर विदाई की तैयारियां शुरू हुईं। तब तक बराती के साथ दुल्हा दुल्हन का इंतजार करता रहा।