संघर्ष के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर खड़ी कर दी 70 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी

Share on facebook
Share on twitter
Share on telegram
Share on whatsapp

February 7, 2023

पटना डेस्क:-कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती… जिंदगी में कई बार हम असफल हो जाते हैं और असफल होने के बाद कई लोग अपना रास्ता बदल लेते है, तो कुछ लोग चुनौतियों का सामना करते हुए उसी रास्ते पर चलते हैं। ऐसे भी सफल लोग कहते हैं सफलता या मंजिल सिर्फ उन्हीं को मिलती है, जो आखिर तक प्रयास करना नहीं छोड़ते। पढिए उन सक्सेस शख्सियत के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे, कई परेशानियां झेलीं, उसके बावजूद हार नहीं मानी और साथ मिलकर एक इंश्योरेंस कंपनी खड़ी कर हर उस युवा के लिए मिसाल कायम की, जो सच में अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते हैं। तीनों दोस्तों ने अपनी लाइफ के कई अनकहे किस्से बताए, जो सबको पढ़ना चाहिए। 

 

 

 

तब मेरे पास काॅलेज फी भरने तक के पैसे नहीं थे: सुशील अग्रवाल

एथिका इंश्योरेंस के फाउंडर व सीईओ सुशील अग्रवाल कहते हैं कि हम उस फैमिली से आते हैं, जहां बच्चों को 12-14 साल का होते ही गार्जियन दुकान पर बिठा देते हैं। बात 2008-09 की है। मेरे पापा टरपेंटाइन ऑयल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में काम करते थे और संडे को बुक स्टाॅल लगाते थे। एक संडे पापा के कहने पर मैं उनकी शाॅप पर गया, वहां पहुंचा तो मैं शाॅक्ड रह गया कि पापा फुटपाथ पर दुकान लगाए थे। हर संडे को वहां जाने लगा। यकीन नहीं करेंगे स्कूल टाइम में पढने में जितनी कम रूचि थी, बुक स्टाॅल पर बैठकर उतना ही इंटरेस्ट जग गया। रीडिंग हैबिट इतनी बढ़ गई कि घंटों-घंटे अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ने लगा।

 

स्कूल की पढ़ाई जैसे-तैसे करने के बाद इंजीनियरिंग में चले तो गए थे, पर फीस आदि के लिए हमारे पास उतने पैसे नहीं थे। एक बार का वाकया अचानक याद आ गया। मैं गवर्नमेंट काॅलेज से इंजीनियरिंग कर रहा था। एक बार काॅलेज की फीस भरने का लास्ट डेट नेक्स्ट डे था और मेरे पास पैसे ही नहीं थे। मुझे उदास देखकर मेरे प्रिंसिपल ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ, मैंने बता दिया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं फीस भरने के लिए। अगले दिन जब मैं काॅलेज आया तो आफिस में पता चला कि मेरा फीस भर दिया गया है। प्रिंसिपल का यह अहसान मैं जिंदगी भी नहीं चुका पाउंगा, बस इतना कह सकता हूं कि आज जो कुछ भी हूं, उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है।

 

कार बेचकर पूरे किए पैसे, तब जाकर पूरा हुआ सपना: शरत रेड्डी

एथिका के फाउंडिंग डायरेक्टर शरत रेड्डी कहते हैं जब मैं आठवीं में पढ रहा था तभी मेरी मां कैंसर से चल बसी। किसी तरह पढाई की। आईटी रिसेशन के बाद भैया की जाॅब जाने के बाद फैमिली की स्थिति और खराब हो गई, जिसके बाद कई महीनों तक हमलोगों ने बन खाकर अपनी लाइफ गुजारी। किसी तरह छोटी मोटी जाॅब की, इस दौरान इंश्योरेंस के फील्ड में भी काम किया और फिर हम तीनों साथ हुए और आज यहां तक पहुंचे हैं।

 

हमलोगों को ज्यादा पैसे की जरूरत थी तो सुशील ने अपने रिलेटिव्स और जानने वालों से रूपए उधार लिए और मैंने अपनी आल्टो कार बेच दी। संदीप ने अपनी एक प्राॅपर्टी भी बेच दी, जिससे हमलोगों के पास 50 लाख जमा हो गए थे। अमूमन लाइसेंस मिलने में छह-सात महीने लग जाते हैं, पर हमें जल्दी मिल गया। और इस तरह से हम तीनों का सपना पूरा हुआ औरएथिका इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्रा लि अपने रूप में आ गई। शरत कहते हैं कि आपको जानकर अच्छा लगेगा कि हमारी कंपनी को गूगल पर 4.9 की रेटिंग है। हमलोगों की पहली प्रायोरिटी है कि हम अपने कस्टमर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस प्रोवाइड कराएं।

 

 

 

पापा के जाने के बाद इंश्योरेंस का सही मतलब समझ पाया: संदीप मुक्का

एथिका के फाउंडिंग डायरेक्टर संदीप मुक्का कहते हैं कि जब मैं 17 साल का था तब मेरे फादर की डेथ हो गई, और उसके बाद फैमिली की रिस्पांसिबिलिटी मुझ पर आ गई। पहले पापा का हाॅलसेल मार्केटिंग का काम था, जो उनके बाद कुछ दिन मैंने किया पर मुझसे अच्छे से हो नहीं रहा था। मेरी मां ने भी कहा कि तुम बिजनेस मत करो कुछ पढ लो ताकि आगे कुछ बेहतर होगा। पापा ने कुछ एलआईसी पाॅलिसी ले रखी थी, उसके जाने के बाद हमलोगों को उससे हेल्प तो मिली ही, मेरा भी झुकाव इंश्योरेंस की तरफ होने लगा। मुझे लगा कि इंश्योरेंस वाकई बहुत अच्छी चीज है अगर उनका इंश्योरेंस नहीं हुआ होता तो हमलोग सड़क पर आ गए होेते।

 

पुराने दिनों को याद करते हुए संदीप कहते हैं मैंने जो फील किया है उसके बाद कह सकता हूं कि अगर मेरे पास इंश्योरेंस नहीं होता तो शायद मैं आज यहां नहीं होता। इंश्योरेंस ने मेरी लाइफ को एक दिशा दी। अब एथिका भी यही कोशिश कर रहा है कि हमारे साथ जो भी जुड़ रहे हैं, उन्हें उनकी जरूरत के समय पूरा सपोर्ट किया जाएगा। एथिका का ऐम ही है सबके चेहरे पर स्माइल लाना। मेरा मानना है कि क्लेम सैटलमेंट को कितने अच्छे से कंप्लीट कर सकते हैं। एथिका की हमेशा से कोशिश होती है कि कस्टमर्स का क्लेम ज्यादा से ज्यादा सैटल हो। यही कारण है कि एथिका का क्लेम सैटलमेंट रेशियो कई कंपनियों से बेहतर है, जो लोगों के विश्वास का ही नतीजा है।

 

*हैदराबाद के जहीराबाद में बन रहा वर्शिप*

एथिका के सीईओ सुशील अग्रवाल हैदराबाद के जहीराबाद में एक प्रोजेक्ट तैयार करवा रहे हैं। पांच एकड़ के इस प्रोजेक्ट में आफिस, स्टूडियो, ओपन किचेन, सेलिब्रेशन स्पेस और काॅटेज हैं। यहां सोलर और विंड के जरिये पाॅवर सप्लाई किए जाएंगे। रेन वाटर को स्टोर किया जाएगा ताकि उसका यूज किया जा सके। कुछ जगह पर फल व सब्जियां भी उगाई जाएंगी, जो पूरी तरह से हर्बल होंगी। इस प्रोजेक्ट को बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि लोग काम करने आएं और रिलैक्स होकर लाइफ को इंज्वाॅय करें।

 

क्या है एथिका इंश्योरेंस ब्रोकिंग

एथिका अभी जेनरल और लाइफ इंश्योरेंस के क्षेत्र में काम कर रही है। इंप्लाईज, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस। कंपनीज के लिए साइबर रिस्क, डेटा सिक्योरिटी आदि सभी तरह के इंश्योरेंस आफर करती है। एथिका के तीन जगह आफिसेज हैदराबाद, बेंगुलरू और हैदराबाद में हैं, पर देशभर में काम करती है। सुशील कहते हैं कि हमारी सर्विस बाकी कंपनीज से बहुत अच्छी हैं, तभी तो हमारे क्लाइंट ही दूसरे क्लाइंट को रेफर करती हैं। एथिका का अभी सालाना 70 करोड़ का टर्नओवर है, जो इस साल सौ करोड़ पार हो जाएगा।

 

देश-विदेश

नए संसद में हुए विशेष चर्चा के दौरान औरंगाबाद सांसद ने गिनाई भाजपा  सरकार की उपलब्धि, चंद्रयान – 3 के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई 

  औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा के नए संसद भवन में चल रहे विशेष सत्र में सभापति को धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए अपने  संबोधन में कहा कि

और पढें »

कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा पहुँची भोजपुर जय मगल सिह चरपोखरी भोजपुर

ईश्वर का महान प्रसाद है मानव जीवन।  हम जीवन कहें या सत्य कहें बात एक है। जीवन को ठीक-ठीक जान लिया, इसका अर्थ है हमने परमसत्य का साक्षात कर लिया,

और पढें »

संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का पावन संकल्प यात्रा कटार में सम्पन्न । 

मीडिया दर्शन/डेहरी ऑन सोन।विहंगम योग सन्त समाज के शताब्दी समारम्भ महोत्सव के निमित्त सन्त प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा के क्रम में आज महर्षि सदाफल देव

और पढें »

विज्ञान मेला व प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए विक्रम लैंडर

औरंगाबाद : सरस्वती शिशु मंदिर नवीनगर में बच्चों में अन्वेषण एवं रचनात्मक विकास के लिए संस्कृति सामान्य ज्ञान का विविध कार्यक्रम विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान

और पढें »

भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया के लगाए नारे 

मीडिया दर्शन/सासाराम कार्यालय /भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को जिला मुख्यालय सासाराम में ‘जुड़ेगा भारत, जितेगा इडिया” उदघोष के

और पढें »

खेल

युवा क्रिकेटर  के पिता ने बताया वर्ल्ड कप के बाद की प्लानिंग, औरंगाबाद आएंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन

औरंगाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के बहुचर्चित युवा क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर

और पढें »

इस खिलाड़ी ने इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब जय शाह नहीं दे रहे मौका

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर बोर्ड है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। टीम इंडिया

और पढें »

Cricket: पिता फैक्ट्री में करते थे काम, मां सड़क किनारे लगाती थीं दुकान, अब बेटा बना भारतीय टीम का हिस्सा

Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का हर युवक का सपना होता है। लेकिन, कुछ युवक ही ऐसे होते हैं, जो अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं।

और पढें »

Virat Kohli- Rohit Sharma: सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर दिया बड़ा बयान, 34-35 साल के हैं….

Virat Kohli- Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं और अभी भी

और पढें »

कई क्रिकेटरों का टुटा सपना, नियमों के विरुद्ध जाकर अपने दोस्त को मुख्य चयनकर्ता बनाएंगे जय शाह!

पटना डेस्क: इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए मुख्य चयनकर्ता की तलाश कर रही है. हालांकि, नियमों के अनुसार चेतन शर्मा नार्थ जोन से

और पढें »

वीडियो

वीडियो