पटना डेस्क: एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, दहेज की मांग पूरी न होने पर फेरों से पहले दूल्हा अपनी दुल्हन लिए बिना ही बारात लेकर वापस लौट गया। दुल्हन पक्ष की तरफ से दूल्हा समेत परिजनों के खिलाफ थाने पर लिखित शिकायत की है।
शादी के लिए 20 साल से भटक रहा था युवक, फिर किन्नर की मांग में भरा सिंदूर
एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के अंतर्गत छर्रा थाना इलाके के सलगवां गांव का है, जहां मीनू का रिश्ता उजागर सिंह के साथ तय हुआ था, जिसकी बारात रविवार को सलगवां गांव आई थी। बारात का लड़की पक्ष के लोगों ने स्वागत किया और बैंड बाजे की धुन पर बारातियों ने जमकर डांस कर गांव में बारात चढ़ाई।
वहीं, बारात चढ़ने के बाद वधू पक्ष के लोगों ने सभी बारातियों को सम्मान के साथ खाना खिलाया, लेकिन फेरों की रस्म से पहले ही वर पक्ष की तरफ से वधू पक्ष के सामने अतिरिक्त दहेज देने का प्रस्ताव रखा गया। कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ ने सुलह कराने का प्रयास किया पर बात नहीं बनी। जिसके बाद वर पक्ष दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात वापस ले गया। इस मामले में वधू पक्ष की तरफ से दूल्हा समेत उसके परिजनों के खिलाफ थाना छर्रा पर तहरीर दी गई है।
इसी के साथ दुल्हन मीनू का कहना है कि कल शादी थी, खैरअड्डा मेहताब नगर से बारात आई थी। सभी ने खाना-पीना खाया और बारात वापस लेकर चले गए। वो लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे, दहेज को लेकर बात बिगड़ गई।दुल्हन के भाई ने उनके हाथ पैर भी जोड़ें, लेकिन फिर भी वह बारात चढ़ने के बाद भी वापस चले गए, फेरे नहीं पड़ पाए थे. बारात में करीब डेढ़ सौ लोग आए थे। दुल्हन के भाई ने कहा, “जितना हमारे पास है उतना हम दहेज में दे देंगे। फिर भी नहीं रुके और वह लोग लड़के को अपने घर लेकर चले गए।