पटना डेस्क: एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 2 महिलाओं ने दूसरे से शादी की है। जिसके बाद बवाल मच गया है। यह पूरा मामला बंगाल राज्य का है। 2 लड़कियां (मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार) ने पूरे रस्मों रिवाजों के साथ एक दूसरे के साथ सात जन्मों का वचन लिया और भूतनाथ को साक्षी मानकर शादी की है।
शादी में दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा, मांग पूरी ना होने पर दे डाली चेतावनी..
वहीं, दोनों लड़कियां (मौसमी और मौमिता) दोनों सोशल मीडिया से एक दूसरे के संपर्क में आए. कई दिनों के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया. अब दिक्कत इस बात की आ रही थी कि दत्ता के बच्चों का क्या होगा? तो मौमिता ने अपने स्वेच्छा से दत्ता के बच्चों को स्वीकार कर लिया।
बिहार में महिला ने पकड़ा नेता का कॉलर, कहा- झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे…
मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा क्या प्यार सिर्फ मर्द और औरत के बीच होता है? क्या दो स्त्री या दो पुरुष प्रेम से घर नहीं बना सकते? बताया जा रहा कि मौमिता के परिवार वालों को ये शादी मंजूर नहीं था, उन्होंने उसे घर में घुसने से माना कर दिया. लेकिन वह मौसमी को जीवन भर हाथ नहीं छिड़ने का वादा कर दिया था. इसलिए वादा निभाने के लिए उसने अपने प्रेमिका के साथ किराये पर रहने लगी। अब दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली है