सासाराम| रोहतास थाना क्षेत्र खजुरी से अवैध बालू घाट से बालू माफिया के द्वारा लगातार बालू निकासी खबर मिल रही थी| जिसके बाद स्थानीय प्रसाशन के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए अंचल अधिकारी आशु रंजन व सब इन्स्पेक्टर गुड्डू कुमार के नेतृत्व मे अवैध बालू घाटों पर बुल्डोजर चलाया गया|
Read Also: रोहतास: जहरीले सांप के स्कूल से घुसने से मचा अफरा तफरी
इस दौरान सभी आने जाने वाले रास्ते को अवरोध किया, ताकि कोई भी बड़ी गाड़ी नही आ सके| रोहतास अंचल अधिकारी आशु रंजन ने बतया कि रोहतास थाना प्रभारी के सहयोग से अवैध बालू घाटों को जेसीबी से खजुरी घाट के मुख्य रास्तो को बंद किया गाया है ताकि अवैध रूप से बालू कि निकासी नही हो|