बेगूसराय: आजाद भारत क़े आर्थिक इतिहास क़े सबसे बड़े सरकार प्रायोजित आर्थिक घोटाला, जिसमें देश क़े प्रधानमंत्री क़े सबसे करीबी कॉर्पोरेट मित्र अदानी ने न सिर्फ करोड़ो आम निवेशकों की पूंजी लूट ली बल्कि जीवन बीमा निगम और स्टेट बैंक जैसी संस्थाओं का दिवाला निकाल दिया क़े खिलाफ जिला कांग्रेस क़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क़े नेतृत्व में पोखड़िया स्थित मुख्य कार्यालय एलआईसी और एसबीआई मेन ब्रांच बेगूसराय कार्यालय क़े समक्ष धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। धरने क़े दौरान जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि विपक्ष क़े नेता राहुल गांधी वर्षों से जिस बात का जिक्र कर रहे थे, आखिरकार वही हुआ पर इस संवेदनहीन और घोटालेवाज सरकार ने न सिर्फ मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि सरकार क़े संरक्षण में चल रहे इस महाघोटाले में खुद ही डूब गई। सरकार की इस अदूरदर्शी और खाओ पकाओ की नीति का परिणाम यह है कि देश का सबसे बड़ा आर्थिक संस्थन डूबने क़े कगार पर है। साथ में ऐसे करोडो निवेशक जिन्होंने अपनी जमा पूंजी सरकार क़े भरोसे शेयर बाजार में लगाई उनकी भी गाढी कमाई लूट गई। रत्नेश कुमार टुल्लू ने कहा कि इस महाघोटाले ने देश की आर्थिक साख को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बट्टा लगा दिया है और दुनिया की हरेक रेटिंग एजेंसी देश को शक की निगाह से देख रही है। जब तक इस घपले की जेपीसी जांच की घोषणा सरकार नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष क़े साथ जिला महासचिव सावर कुमार,बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी,मिथलेश सिंह,युवा प्रदेश महासचिव आलोक कुमार आनंद, बेगूसराय विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य इमरान,सुजीत चौधरी, मो इरसाद, मो शफीक सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित सिंह,अधिवक्ता आलोक कुमार, विकास कुमार,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेश कुमार प्रिंस,कृष्णानंद चौधरी,विजय शर्मा,जयनारायण सहनी आदि उपस्थित थे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की