बेलदौर प्राथमिक विद्यालय कैंजरी पश्चिम पार एवं प्राथमिक विद्यालय कैजरी उर्दू से दो-दो शिक्षक फरार थे। जब गुरुवार को मीडिया की टीम सुबह 10:00 बजे प्राथमिक विद्यालय कंजरी पश्चिम पार पहुंचे तो उक्त विद्यालय में बच्चे खाना खा रहे थे एवं 2 शिक्षक उपस्थित थे वही हेमलता कुमारी एवं प्रदेश कुमार हाजिरी बनाकर विद्यालय से अनुपस्थित थे, इस पर पत्रकारों ने कुछ ग्रामीणों के सामने प्रधानाध्यापक रमन कुमार से उक्त शिक्षक के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि बिना हम से अनुमति लिए ही उक्त दोनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं विद्यालय छोड़कर अपने घर चले गए। उन शिक्षको पर होगी कार्रवाई |
वहीं प्राथमिक विद्यालय उर्दू में भी 2 शिक्षक प्रधानाध्यापक को बिना आवेदन दिए विद्यालय से गायब थे पुछने पर बताया गया कि उक्त शिक्षक विद्यालय से कई दिनों से फरार चल रहे हैं पूछने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरफराज आलम एवं रवीना खातून बिना आवेदन दिए ही विद्यालय से अनुपस्थित हैं जब उनसे पूछा गया कि आपने इस बात की जानकारी विभागीय पदाधिकारी को दिए हैं तो उन्होंने बताया कि नहीं। वही जब उक्त विद्यालय से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर से बात किए तो उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय से शिक्षक बिना प्रधानाध्यापक को सूचना दिए एवं हाजिरी बना कर क्यों फरार हैं इसकी जांच करवाकर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई किया जाएगा।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाध्यापक से सीधी बात किए तो प्रधानाध्यापक ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया कि उक्त दोनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बिना हम से अनुमति लिए ही विद्यालय से चले गए हैं जिसका रिकार्डिंग कैमरा में कैद है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को उक्त शिक्षक पर शौकाउज पूछने का निर्देश देते हुए ऑफिस में भी इस बात की जानकारी देने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। वही इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय त्रिवेदी से बात किए तो उन्होंने बताया कि 10:00 बजे प्राथमिक विद्यालय कंजरी पश्चिम पार से दोनों शिक्षक जो फरार हैं उनका पेमेंट काटते हुए वेतन बंद किया जाएगा। वही प्राथमिक विद्यालय मकतब से बिना आवेदन दिए गायब दोनों शिक्षक पर भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।