29 सितंबर से हड़ताल पर जाएंगी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका
;ऐसी स्थिति में पैक्स अध्यक्ष शंभु कुमार भारती, पैक्स प्रबंधक हीरालाल यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य मंजू देवी, अजय कुमार, रामजी यादव सहित अन्य सदस्यो के घर नोटिस चिपकाया गया। जिसमें बताया गया कि पौथु पैक्स द्वारा लगभग 1 करोड़ 54 लाख का चावल आपूर्ति विभाग को नहीं दिया गया है। सभी पैक्स अध्यक्षों को 30 सितंबर तक सीएमआर का चावल जमा करने का अंतिम समय दिया गया है। सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पौथु पैक्स अध्यक्ष , प्रबंधक एवं कार्यकारणी सदस्यों को सीएमआर जमा करने हेतु नोटिस तामिला कराया गया एवं अंतिम चेतावनी दी गई। 30 सितंबर तक समय के अंदर नहीं जमा किया गया तो बौर एवं पौथु पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उक्त रकम की वसूली की जाएगी। इस जांच टीम में जिला सहकारिता मुख्यालय के पदाधिकारी राजेश कुमार, अभिजीत कुमार, अरुण कुमार ,चंदन कुमार, रफीगंज थाना से पीएसआई गुलाम सरवर, पौथु थाना से पीएस आई विक्की कुमार शामिल थे।