बेगूसराय: बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में एक युवती के साथ यौनशोषण एवं धारदार हथियार से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता सिरसी गांव निवासी मोहम्मद फहीम की 19 वर्षीया पुत्री हसीना खातून ने शुक्रवार को एसीजेएम कोर्ट मंझौल में अपने ही ग्रामीण मोहम्मद बबलू के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया है।पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर करने के बाद स्थानीय थाना से भी न्याय की गुहार लगायी है।उसने पुलिस को बताया है कि विगत 30 अप्रैल को रात्रि लगभग 11 बजे में जब वह घर में सोई हुई थी, तभी आरोपी दीवार फांदकर घर में घुस गया तथा यौनशोषण एवं धारदार हथियार से वार करने का प्रयास किया।चीखने चिल्लाने पर कमर से चाकू निकालकर सिर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया.
बताते चले कि पूर्व में भी आरोपी मोहम्मद बबलू के द्वारा पीड़िता के द्वारा गत 19 अप्रैल की सुबह 5 बजे में शौच करने के दौरान खेत में यौन शोषण का प्रयास के आरोप में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या- 59 सी/22 दर्ज करायी गयी थी. यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी विनीत कुमार के न्यायालय में विचाराधीन है।पीड़िता ने बताया कि गत एक मई को खोदावन्दपुर थाना में घटना की सूचना दी, परंतु उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद न्यायालय में परिवाद पत्र दायर की हूँ।