चहनियाँ। बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला नहर पुलिया से लड़की भगाने वाले अभियुक्त को बलुआ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आगामी कार्यवाही कर जेल भेज दिया । सुरतापुर गांव के रहने वाले परमेन्द्र कुमार पुत्र आनन्द कुमार थाना क्षेत्र के ही एक गांव से 20 जुलाई 22 को भगाकर ले गया था । जिसमे परिजनों ने बलुआ थाने में तहरीर दिया था।(चंदौली: लड़की को भगाने)
Read Also: गाजीपुर: यूपी पुलिस का खौफ इतना की लूटेरा खुद गले में बोर्ड लगाकर थाने आया सरेंडर करने
बुधवार को मुखबीर की सूचना पर बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह के निर्देशन में मोहरगंज चौकी इंचार्ज शिवमणि त्रिपाठी कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व महिला कांस्टेबल रिंकी ने मथेला पुलिया नहर से भुपौली मार्ग से परमेन्द्र को लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया । आवश्यक पूछताछ व कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।(चंदौली: लड़की को भगाने)