सासाराम : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेरशाह कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज अध्यक्ष और कॉलेज मंत्री प्रियंका कुमारी और सत्यम के नेतृत्व में कॉलेज के विभिन्न समस्या को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि काफी लंबे समय से कॉलेज में छात्र छात्राओं को समास्या का समना करना पड़ रहा है ।जिसको लेकर प्रधानाध्यापक को आज ज्ञापन दिया गया है।
अभाविप शेरशाह कॉलेज इकाई के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर मांगपत्र दिया जिसमें नियमित टॉयलेट की साफ सफाई, क्रीड़ा विभाग में खेलकुद सामग्री की उपलब्धता कराना, प्रोजेक्टर क्लासरूम की सुविधा, बीसीए विभाग में कंप्यूटर सिस्टम को ठीक कराना, छात्र छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाना, अतिरिक्त क्लासेस की सुविधा उपलब्ध कराना सहित अन्य मांगे शामिल थीं। वहीं इन सभी मांगो को लेकर प्रधानाध्यापक से बात किया गया।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि 7 दिन के अंदर सभी समास्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कुछ समस्याओं का समाधान भी उसी वक्त किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रो को किसी भी प्रकार का कोई दिकत न हो इसके लिए हम हरदम छात्र संगठन के साथ है। प्रधानाध्यापक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक सुरज सिंह, अदिति सिंह, ओमदेव, कुंदन कुमार, कमल नारायण, तृप्ति कुमारी, अंशु कुमारी, विश्वजीत कुमार, राज भारद्वाज, आदित्य कुमार सिंह, आदित्य दुबे, उज्ज्वल कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।