नोखा :- थाना में पदस्थापित एसआई गुड्डू कुमार की दिलेरी के कारण एक युवक की जान बची। गुड्डू कुमार द्वारा ठंड में नहर के पानी में उतर कर के युवक को निकाला। वह भी वैसे नाहर से जहां पर की पक्कीकरण किया जा चुका है। नाहर के अंदर जाना और बाहर निकलना मुश्किल है कि पत्थर भी उतनी ही ज्यादा है ।लेकिन एसआई द्वारा कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मानवता को दिखाया और पानी में उतर कर के युवक की जान बचाई। घटना नोखा थाना क्षेत्र के जखनी नाहरपुल की है। जहां पर की एक श्रद्धालु गुप्ता धाम बाइक से जा रहे थे ।मंगलवार की रात्रि में अनियंत्रित होकर के बाइक नहर में जा गिरी। बाइक पर एक दोस्त भी था जो घटना के बाद भाग निकला। लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान जा रहे एसआई ने नाहर से आवाज सुनी तो नाहर में पानी में उतर करक उसे बाहर निकाला और नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। दोस्त दोस्त के काम ना आया लेकिन कर्तव्य को निभाते हुए एक मानवता का परिचय देते हुए घायलों को एसआई ने बाहर निकाला भोजपुर जिला के बाबूगंज चौड़ी गाव के रहने वाले प्रमोद ठाकुर जोकि अपने गांव से गुप्ता धाम के लिए बाइक से जा रहे थे।(नोखा थाने मैं स्थापित नोखा थाने मैं स्थापित )
जिले में हर्षोल्लास के साथ लहराया तिरंगा लोगों ने मनाया राष्ट्रीय पर्व
नोखा के रास्ते गुप्ता धाम जाने के क्रम में जखनि पुल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण पत्थर से टकराकर नाहर में गिर गई। गिरने के बाद निकल नहीं पाए नोखा थाना के द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान जखनि पुल के पास मोटरसाइकिल सवार नाहर में गिरे हुए थे ।एसआई गुड्डू कुमार के द्वारा पहुंचकर पानी से निकालकर नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है लाया गया एसआई गुड्डू कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने पानी में गिरे हुए युवक को अपने गाड़ी पर बिठाकर नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक इलाज करा कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम भेज दिया।