भभुआ(कैमूर) : कैमूर जिले में जंगल क्षेत्र में डैम घूमने गए युवक का चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया, वहीँ साथ गए एक दोस्त लापता है जिसे ढूंढने की करवाई की जा रही है, युवक का शव दो दिन बाद खोजबीन के बाद बरामद किया गया, मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगावं गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र यादव का 30 वर्षीय पुत्र बबलू यादव बताया जाता है, बताया जाता है कि दो दिन पूर्व रविवार को अपने दोस्त के साथ घूमने गया था, जिसका शव मंगलवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के तुतुवाईन डैम के पास जंगल की झाड़ी से शव बरामद किया गया, जिसपर चाकू के कई निशान पाए गए हैं, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया, पुलिस ने घटनास्थल से चाकू चप्पल और ब्लूटूथ बरामद किया है,
वहीं मृतक के भाई राकेश यादव ने बताया कि रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे बबलू यादव व उसके दोस्त सोनू पटेल के साथ घूमने के लिए निकला,वही देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके सुबह होते ही सोमवार के दिन काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं इन दोनों का पता नहीं चल पाया, और आज मंगलवार को भगवानपुर के तुतुवाईन डैम के पास जंगल की झाड़ी से बबलू यादव का शव बरामद किया गया है,
मृतक के भाई राकेश यादव ने कहा कि मेरे भाई बबलू की हत्या किया गया है लेकिन इसके साथ में गए सोनू पटेल का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है, पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है जो ओरगावं गांव के ही राधेश्याम पटेल के 22 वर्षीय पुत्र सोनू पटेल बताया गया है,यह दोनों ने रविवार की शाम बाइक से घर से निकला थे लेकिन भगवानपुर पुलिस द्वारा अभी भी सोनू पटेल की खोजबीन किया जा रहा है,
सासाराम : जिले में अबतक 22 हज़ार से अधिक लोगों ने लिया आयुष्मान योजना का लाभ
वहीं इस मामले पर भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि रविवार को घर से बाइक से दो युवक घूमने गए थे जिनमें से एक युवक का शव तूतूआइन डैम से मिला है जिसको देख कर प्रथम दृश्य लग रहा है कि इसकी हत्या की गई है,क्योंकि घटना स्थल से चांकु भी बरामद किया गया है,वही इसके साथ गए एक युवक का अभी भी कोई पता नहीं चला है जिसकी खोजबीन जारी है,फिलहाल शव बरामद कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।