-घटना के मृतक के घर मचा कोहराम
-सड़क हादसे के आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
-तीन घंटे बाद प्रसाशन छुड़वाया जाम।
चौसा, मधेपुरा:-
में सड़क हादसे में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गई घटना बुधवार को चौसा- भटगामा एसएच 58 पर सुबह 6 बजे घटी है। मृतक युवक मुख्यालय के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड 8 निवासी स्वर्ग रामचन्दर चौकीदार के छोटे पुत्र रूपेश कुमार पासवान उम्र 45 वर्ष बताया गया है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि सुबह में मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे कृष्ण मंदिर चौक चौसा बस्ती के समीप भटगामा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार से ट्रक ने अनियंत्रित आमने-सामने युवक को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही रुपेश की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। और सड़कों पर हो रहे दुर्घटना का तीखी निंदा करने लगे। लोगों ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने की मांग कर रहे थे। उधर घटना के कुछ देर बाद सीओ राकेश कुमार सिंह,आरओ शशिकांत यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, एस आई विनय शंकर प्रसाद सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
सात बेटी और एक बेटा मैं एक बेटी की ही हुई है शादी।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत रूपेश कुमार पासवान को सात बेटी और एक बेटा में से एक बेटी की ही अब तक शादी हो पाई है। और रुपेश की सड़क हादसे में मौत हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार में कमाने वाले रूपेश कुमार पासवान ही थे जो स्टैंड पर किरानी के रूप में कार्य किया करते थे। उनके मौत होने के बाद उसके परिवारों को आर्थिक संकट का पहाड़ टूट गया। ज्ञात की बड़ी बेटी की शादी हाल में ही उन्होंने किया था। जिन्हें मकर संक्रांति का अब तक संदेश भी नहीं पहुंचा पाए थे उनके परिजनों का कहना था कि घटना के दिन ही वे संदेश लेकर अपने बेटी के ससुराल जाने वाले थे इसलिए सुबह में वह किसी कार्य से बस स्टैंड से घर लौट रहे थे कि रास्ते में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों की रोने धोने की चित्रकार से मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में हुई रूपेश कुमार पासवान की मौत के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया मृतक के परिजनों की रोने धोने की चित्कार से बहू का पूरा माहौल गमगीन हो गया था मृतक की पत्नी कौशल्या देवी का रो-रोकर हाल बुरा था। मृतक के भाई ग्रामीण पुलिस राजेश पासवान पूर्व वार्ड सदस्य नवीन पासवान ने कहा कि उसके एक ही बड़ी बेटी की ही शादी हो पाई है। मृतक के घर उनकी बेटी मनीषा कुमारी लक्ष्मी कुमारी पुत्र किशोर कुमार सहित अन्य बच्चे की रोने धोने की चित्कार से वहां का पूरा माहौल गमगीन था।