चौसा मधेपुरा ,,,,,
भटगामा -नवगछिया एसएच 58 पर रविवार को अहले सुबह माघी पूर्णिमा के लिए गंगा स्नान करने जा रही एक महिला को पीछे से अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल बताया गया है जिसकी इलाज चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है। मृतक महिला अरजपुर पश्चिमी पंचायत के गरैया टोला वार्ड 13 निवासी देव पासवान की पत्नी पार्वती देवी उम्र 55 बताया गया है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि
वे अपने घर से एसएच 58 मुख्य सड़क के बगल बगल अपने तीन परिजन के साथ माघी पूर्णिमा की गंगा स्नान करने के लिए महादेवपुर घाट जाने के लिए भटगामा जीरो माईल के पास गाड़ी पकड़ने के लिए जा रहे थे कि तभी भटगामा की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन ने पीछे से कुचल दिया जिससे मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना में महिला की पुत्र शंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया जहां पर मौजूद डॉ स्वांगिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर रहे थे। इधर घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाने के एसआई विनय शंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। बताया गया कि मृतिका पार्वती देवी अपने पुत्र शंकर कुमार और पुत्री कंचन देवी के साथ गंगा स्नान करने के लिए पहले सुबह निकले हुए थे।
घटना के बाद मृतक के घर मचा कोहराम
सड़क हादसे में एसएच 58 पर पार्वती देवी की मौत के बाद मृतक के घर घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक के पुत्री कंचन देवी और उनके अन्य पुत्र और परिजनों की रोने धोने की चित्कार से वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया था रो-रो कर उनकी पुत्री कह रही थी कि उनके घर अरमान बुझ गया। उनके मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार यादव समेत जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे।