शिवसागर प्रखंड अंतर्गत सोनडिहरा में शहीद विरेंद्र कुमार पासवान दरोगा की स्मृति में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश बनाम बिहार इलेवन के बीच खेला गया। यह मुकाबला 90 मिनट का खेला गया । पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 के स्कोर पर रही। लेकिन दूसरे हाफ में बिहार इलेवन की टीम उत्तर प्रदेश की टीम पर हावी रही और दूसरे हाफ के 10वें मिनट में बिहार इलेवन की टीम एक गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के आखिरी क्षण में बिहार इलेवन की टीम ने दूसरा गोल कर मैच अपने कब्जे में कर लिया। इस तरह से बिहार इलेवन की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 2-0 से पराजित कर एकदिवसीय टूर्नामेंट अपने नाम किया । एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले नरेंद्र पासवान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इस मैच के मुख्य अतिथि सीमा कुशवाहा पूर्व जिला पार्षद, चंद्रशेखर पासवान चेनारी विधानसभा विधायक प्रत्याशी, बबलू शाह शिवसागर उत्तरी जिला पार्षद प्रतिनिधि, जयप्रकाश चौरसिया मुखिया ग्राम पंचायत पड़री, राजीव रंजन सिंह टोटल सिंह समाजसेवी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, छोटे लाल पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (रा)संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, अजीत कुमार सिंह सरपंच ग्राम पंचायत डुमरी, संजय चौरसिया सरपंच ग्राम पंचायत पड़री, रितेश रंजन ,विश्वजीत कुमार ,नीलकमल कुमार ,गुंजन कुमार ,श्री भगवान कुमार ,शुक्ला जी, टाइगर, क्षेत्र से आए सभी फुटबॉल प्रेमी हजारों हजार की संख्या में उपस्थित रहे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की