संगीन धाराओं में दर्ज केस में आया नया मोड़, आरोपी युवक ने लिखा जिले के एसपी को खत

Share on facebook
Share on twitter
Share on telegram
Share on whatsapp

March 5, 2022

Bihar

 

मीडिया दर्शन/सासाराम| बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक कंप्यूटर शिक्षक को गांव की एक युवती के साथ प्रेम करना इस कदर महंगा पड़ा है कि युवक के परिजनों द्वारा तय की गई शादी टूट गयी। इसके साथ ही प्रेमिका ने आत्महत्या कर प्रेमी के पूरे परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। प्रेमिका के साथ फरार होने के कारण प्रेमी सहित उसके पांच दोस्तों पर प्रेमिका ने गंभीर आरोप लगाये हैं। इस बीच मामले में तब एक नया मोड़ आ गया जब प्रेमी युवक ने पुलिस कप्तान को पत्र लिखकर हकीकत बया किया। एसपी आशीष भारती को लिखे पत्र में कंप्यूटर शिक्षक ने कथित प्रेमिका की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

 

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वजीरगंज का है मामला

यह मामला सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वजीरगंज गांव का है, जहां 23 वर्षीय एक युवती ने गांव के ही युवक विवेक कुमार के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें आरोप है कि विवेक उसे स्कॉर्पियो में जबरन बैठा कर गांव से बाहर ले गया था। युवती के अनुसार घटना को उस समय अंजाम दिया, जब 07 फरवरी की सुबह शौच को निकली थी। विवेक कुमार के अलावे विवेक के पांच दोस्तों के विरुद्ध भी इस अपहरण में संलिप्तता का आरोप युवती ने लगाया है।
अपहरण के बाद विवेक कुमार द्वारा अनेक बार जबरिया शारीरिक संबंध बनाये जाने का संज्ञेय आरोप भी युवती ने लगाया है। साथ ही अन्य पांच युवकों पर वाहन से नीचे उतर कर निगरानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के बयान को आधार मानते हुए दिनांक 9 फरवरी 2022 को मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कर ली।

 

मुख्य आरोपी ने एसपी को लिखे पत्र में मामले को बताया प्रेम प्रसंग

दूसरी ओर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 60/22 के मुख्य आरोपी विवेक कुमार ने रोहतास पुलिस कप्तान को पत्र लिखने का दावा किया है। एसपी को लिखे पत्र में विवेक कुमार ने पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताते हुए पूरी कहानी बयां की है। एसपी को लिखे पत्र में विवेक ने स्वयं को कंप्यूटर शिक्षक और कांड की सूचक 23 वर्षीया युवती को छात्रा बताया है। कंप्यूटर सीखने-सिखाने के क्रम में दोनों के बीच इश्क होने और युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने का दावा विवेक ने किया है। शादी के इनकार की वजह का जिक्र करते हुए विवेक का कहना है कि एक ही गांव का होने के कारण परिवार की बदनामी हो रही थी। इस शादी को असंभव बताते हुए युवती को समझाने का दावा किया, लेकिन युवती समझने को तैयार नहीं थी। नतीजा यह मामला पुलिस तक आ पहुंचा।

 

04 फरवरी को विवेक के तिलकोत्सव के बाद मामले में आया मोड़

कंप्यूटर शिक्षक विवेक कुमार और गांव की ही छात्रा के बीच चल रही प्रेम कहानी में उस समय नया मोड़ आ गया, जब विवेक का 04 फरवरी को तिलकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका दावा स्वयं विवेक ने एसपी को लिखे पत्र में किया है। रोहतास पुलिस कप्तान को लिखे पत्र में किये गये दावे के मुताबिक कंप्यूटर शिक्षक विवेक कुमार की शादी नटवार के एक गांव में तय थी, जहां से निर्धारित तिथि 4 फरवरी को लड़की पक्ष वालों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वजीरगंज पहुंचकर तिलकोत्सव की रस्म अदायगी की थी। रस्म के मुताबिक 09 फरवरी को बारात लाने का निमंत्रण देते हुए लौट गये। बारात के पहले ही छात्रा के दबाव में विवेक उसे लेकर घर से भाग गया। बात चहुंओर फैली तो बारात साजने की तैयारी धरी की धरी रह गयी।

 

मौसी के मोबाइल से छात्रा ने किया था फोन

कंप्यूटर शिक्षक विवेक कुमार के बदन में शाम को मंगेतर के नाम की हल्दी लगने ही वाली थी कि अचानक एक ड्रामा खड़ा हो गया। हल्दी की रस्म के कुछ घंटे पहले ही छात्रा ने अपनी मौसी के मोबाइल से विवेक कुमार के मोबाइल पर फोन किया। उसने रोते हुए प्यार का वास्ता दिया और घर छोड़ कर भागने का दबाव बनाने लगी। एसपी को लिखे पत्र के मुताबिक विवेक कुमार ने जब घर से भागने की संभावना से इंकार किया तो छात्रा किसी भी हद तक जाने की जिद पर अड़ गयी। छात्रा ने घर से न भागने की स्थति में आत्महत्या कर कंप्यूटर शिक्षक विवेक कुमार के पूरे परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली।

 

 

वजीरगंज के कंप्यूटर शिक्षक विवेक कुमार के जीवन में साबित हुई। एक छात्रा की धमकी के बाद दुविधा में पड़ कर अपने और परिवार को बचाने के लिए उसने छात्रा के साथ घर से भागना ही मुनासिब समझा। इस कदम से परिवार के सदस्यों तक भले ही कानूनी कार्रवाई की आंच नहीं पहुंची, लेकिन परिवार पर बदनामी का काला धब्बा लगने से नहीं रोक पाया।
इसके अलावे परिवार के सुख-दुःख में सहभागी रहे उसके मित्रों पर भी सिर्फ़ इसलिए दाग लगा कि वे सभी फरार प्रेमी युगल को तलाशने के लिए निकले थे, और सफल भी हुए। उनका मकसद दोनों परिवारों की इज्जत दागदार होने से बचाना था। प्रेमी युगल को ढूंढ़ निकालने बाद छात्रा को सकुशल उसके परिजनों के हवाले भी किया। बावजूद इसके बदनामी ने पीछा नहीं छोड़ा। आखिरकार मंगेतर के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया और पांच दोस्तों सहित विवेक कुमार के विरुद्ध आईपीसी की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो गया।

 

थानाध्यक्ष ने कहा- मामले की हो रही है तकनीकी जांच

पूरे मामले पर चर्चा करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि मामले की तकनीकी जांच वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की जा रही है। केस के अनुसंधान का जिम्मा भी महिला पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है। पुलिसिया अनुसंधान में उजागर तथ्यों से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए अग्रेतर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन थानाध्यक्ष देवराज राय ने किया है। थानाध्यक्ष की मानें तो प्रथम दृष्टया जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। बहरहाल देखना होगा कि आरोपी के आवेदन में उल्लेखित मोबाइल नम्बरों की सीडीआर और होटलों के सीसी कैमरा, बुकिंग रजिस्टर सहित अन्य तकनीकी जांच के बाद पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है

देश-विदेश

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी

बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की

और पढें »

अप्रैल में बिहार को 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन मिलेगी, जो इस रूट पर चलेगी।

बिहार को अप्रैल 2025 में 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। संभावना है कि 14 अप्रैल से सहरसा और नई दिल्ली के बीच

और पढें »

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव: पटना से दिल्ली जा रही ट्रेन पर हमला, यात्रियों में हड़कंप

पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना बिहार के बक्सर जिले के पास हुई, जब अज्ञात असामाजिक

और पढें »

बिहार: मोतिहारी में बेटे ने माता-पिता की हत्या की,सौतेली मां से थी नाराजगी |

बिहार के मोतिहारी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से

और पढें »

रांची: आयुष्मान योजना में 1 करोड़ रुपये की हेराफेरी, अस्पताल के सीनियर अफसर पर केस दर्ज

रांची स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव टीपीए, कामख्या दुबे, पर आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में अस्पताल

और पढें »

खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

राजगीर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सरकार ने दी मंजूरी

पटना: बिहार सरकार ने खेल विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। राजगीर (नालंदा) में प्रस्तावित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंतरिक असैनिक और विद्युतिकरण कार्य

और पढें »

CSK vs RCB लाइव: क्या 17 साल बाद चेन्नई में जीतेगी बेंगलुरु?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज, 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम

और पढें »

श्रेयस अय्यर ने IPL में निस्वार्थ 97* रन की पारी से की शानदार शुरुआत, ROKO की राह पर अग्रसर… क्या टीम इंडिया को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में नया सुपरस्टार मिल गया है?

श्रेयस अय्यर ने IPL में अपनी निस्वार्थ 97* रनों की पारी के साथ शानदार आगाज किया और यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच पर दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन

और पढें »

युवा क्रिकेटर  के पिता ने बताया वर्ल्ड कप के बाद की प्लानिंग, औरंगाबाद आएंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन

औरंगाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के बहुचर्चित युवा क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर

और पढें »

इस खिलाड़ी ने इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब जय शाह नहीं दे रहे मौका

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर बोर्ड है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। टीम इंडिया

और पढें »

वीडियो

वीडियो