मीडिया दर्शन/ डेहरी आन सोन। शनिवार को डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बड़े वाहनों से शहर में लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने हेतु अनुमण्डल कार्यालय के सभाकक्ष बड़े आहूत की गई, जिसमें अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विनिता कुमारी, डेहरी, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, डेहरी, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, डेहरी, राजस्व पदाधिकारी अकोढीगोला, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, राजीव रंजन, डिहरी दरीहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डालमियानगर, थानाध्यक्ष खुशी राज, आयरकोठा शामिल थे।
बनी रणनीति: इंडिया गठबंधन को सुदृढ़ कर भाजपा को शिकस्त देंगे जदयू कार्यकर्ता
थानाध्यक्ष द्वारा बहुत से स्थलों चौक पर अग्रेतर कार्रवाई कराने का निदेश अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। डेहरी नगर के मुख्य मार्ग थाना मोड़ से अम्बेडकर चौक तक जाम के निजात हेतु माइकिंग कराते हुवे मिशन मोड़ में अतिक्रमण हटाना एवं पुनः लगाने पर दण्ड की राशि काटने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी डिहरी, अंचलाधिकारी डेहरी एवं थानाध्यक्ष डेहरी नगर को निदेशित किया गया। शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु आगे भी रणनिती बनाकर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु बैठक की जाएगी।