मीडिया दर्शन/रोहतास दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज प्रातः कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात फेरी से आरंभ हुआ जिसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्रों ने एवं अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी के कैडेटों ने हिस्सा लिया। प्रभात फेरी के समापन के पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों के बीच स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस,म्यूजिकल चेयर रेस तथा बालिका वर्ग में खो-खो एवं बालक वर्ग में कबड्डी के मैच आयोजित किए गए।
मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे स्पून रेस में प्रथम स्थान वरीय उप समाहर्ता प्रवीण चंदन को द्वितीय स्थान विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक सौरव को तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अपर नगर आयुक्त सासाराम अमित कुमार को तथा आपूर्ति पदाधिकारी नोखा संजीव तिवारी को दिया गया। जबकि धीमी साइकिल रेस में भी अपर नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम अमित कुमार ने प्रथम स्थान जबकि अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने द्वितीय स्थान तथा अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
म्यूजिकल चेयर रेस में वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल ने प्रथम स्थान,उप समाहर्ता, नजारत भानु प्रकाश ने द्वितीय स्थान जबकि वरीय उप समाहर्ता रविंद्र राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।खो खो की मैच में सासाराम की टीम ने बिक्रमगंज को 6-2 अंकों से पराजित किया। जबकि कबड्डी के मैच में सासाराम ने बिक्रमगंज को 37-32 अंको से पराजित कर मैच जीता।
मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच एक मैच खेला गया
मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 82 रनों से पराजित किया| इस मैच में प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 15 ओवरों में 142 रन का स्कोर खड़ा किया था| जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने 35 रन और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने 46 रनों का योगदान दिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया की टीम मात्र 60 रनों पर ही लुढ़क गई।प्रशासन की ओर से गेंदबाजी में भी जिलाधिकारी महोदय ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ को दिया गया।