सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस फिल्म में एक्शन और ग्रैंड सेट्स का खास ख्याल रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के एक ट्रेन एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए ₹15 करोड़ की लागत से विशाल सेट तैयार किया गया। इस हाई-ऑक्टेन सीन को फिल्माने के लिए करीब 350 लोगों की टीम ने दिन-रात मेहनत की।
सूत्रों की मानें तो यह एक्शन सीक्वेंस फिल्म के सबसे बड़े हाईलाइट्स में से एक होगा, जिसमें सलमान खान जबरदस्त स्टंट करते नजर आएंगे। इसे रियलिस्टिक बनाने के लिए मेकर्स ने एडवांस टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया है। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले भी कई ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में बना चुके हैं।
‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म 2025 की ईद पर रिलीज होने की उम्मीद है। यह एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें इमोशन और ड्रामा का भी तगड़ा डोज मिलेगा। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और इसकी हर अपडेट पर नजरें गड़ाए बैठे हैं।