Home Construction Materials Price: बिहार में घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, जहां अब कम रुपए में आपका शानदार हाउस बन सकता है, क्योंकि राज्य में मकान बनाने वाले सामानों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
इंडोनेशियाई युवती और इंडियन फौजी को हुआ प्यार, हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने रचाई शादी!
दरअसल, सरिया और सीमेंट की कीमत में भी कमी दर्ज की गई है। बिहार में सीमेंट 10 रुपये प्रति बोरी सस्ता हुआ है, जबकि सरिया की कीमत में 500 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है। ऐसे में अब मकान निर्माण के खर्च में कुछ बचत हो जाएगी। बड़े ब्रांड सरिया की कीमत 6000 रुपये प्रति क्विंटल है।
Home Construction Materials Price: जानिए रेट
वहीं, पूर्व में यह कीमतें 6500 रुपये प्रति क्विंटल थी, जबकि ब्रांडेड सरिया की कीमत 7000 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 6500 रुपये तक हो गयी है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा हो कि, जुलाई के बाद कीमत और गिर सकती है। बिहार में सीमेंट की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। सीमेंट की कीमत ₹10 प्रति बोरी कम हुई है, जो सीमेंट 2 सप्ताह पहले ₹350 प्रति बोरी मिल रहा था। अब उसकी कीमत ₹340 प्रति बोरी बिक रही है। कहा जा रहा है कि आगे जाकर और भी दाम सस्ता हो सकता है।