Government Schemes: सरकार द्वारा ऐसी कई स्कीम चलाई जाती है, जिससे आम लोगों को फायदा मिलता हैं। खासतौर पर बच्चों की पढ़ाई को लेकर सरकार द्वारा कई स्कीमें चलाई गई है। जिससे गरीब मजदूर वर्ग के बच्चों को आर्थिक सहायता मिल रही है। इस योजना के तहत 1 जुलाई को 25 साल या उससे कम की आयु होनी चाहिए। इस योजना का नाम संत रविदास शिक्षा सहायता योजना है।
Tejashwi Yadav: मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश पर भी दिया बड़ा बयान
दरअसल, इस योजना के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई जारी होनी भी चाहिए। एक परिवार के दो बच्चों को ही लाभ दिया जाएगा। इसके तहत 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि सहायता के तौर पर दी जाती है। इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के लिए 8000 रुपये और किसी अन्य सब्जेक्ट में सर्च के लिए 12000 प्रति माह दिया जाता है और अधिकतम उम्र 35 साल है।
Government Schemes: जानिए क्या हैं ये योजना
वहीं, अप्लाई करने के लिए आपको तहसील या फिर श्रमिक कार्यालय जाना होगा। अब आप यहां से फॉर्म लेकर आवदेन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के दौरान आपको आधार कार्ड, लेबर कार्ड और निवास पत्र के अलावा अन्य दस्तावेजों के साथ इसे जमा कराना होगा। साथ ही अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना के जरिए गरीब बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।