RJD: देश की शान सेना के जवान होते हैं और जब इन नौजवानों को अपमानित किया जाए तो कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इस बीच बिहार में राजद कोटे के मंत्री ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुनकर हर तरफ से विवाद खड़ा हो गया है और राजद नेता की कड़ी निंदा भी हो रही है।
Nitish Kumar: BJP का ऐलान, होली से पूर्व सीएम नीतीश और तेजस्वी का होगा सत्यानाश…
दरअसल, आरजेडी मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय सेना का नाम होगा-हिजड़ों की फौज। मंत्री ने यह विवादित बयान कटिहार में दिया है। जहां वह पूर्णिया में होने वाले महागठबंधन की रैली के लिए भीड़ जुटाने में लगे हुए थे। सुरेंद्र यादव अभी फिलहाल सहकारिता मंत्री हैं और इतने बड़े पद पर रहकर भी उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसकी मीडिया ने भी कड़ी निंदा की। लेकिन मंत्री अपने बयान से पीछे नहीं हटे।
RJD: जानिए मंत्री का पूरा बयान
एक रिपोर्ट के अनुसार मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा, ‘आज से 8 साल बाद देश का नाम कहा जाएगा हिजड़ों की फौज। जितना पुराना पुराना सेना वह सब रिटायर कर जायेगा. ये जो साढ़े 4 के अग्निवीर वाले हैं, ये लोग जब बहाल होंगे तो इनका तो ट्रेनिंग ही पूरा नहीं होगा। ये क्या कर लेंगे। अग्निवीर वाला सब जब रिटायर हो जाएगा तो कौन इनको शादी के लिए पूछेगा। पूछेगा-क्या नाम है बाबू, क्या करते हो. जवाब मिलेगा-रिटायर फौजी हैं। उनका ब्याह होगा। लोग कहेगा- जब रिटायर कर ही गया है तो परमानेंट न रिटायर है। कहां इसको बेटी देकर बर्बाद करेंगे। ‘
वहीं, मंत्री ने आगे कहा कि ऐसे लोगों से कोई अपनी बेटी का शादी कराएगा? जो भी रिश्ता लेकर आएगा वह अपनी गाड़ी तक छोड़ कर भाग जाएगा। इसके साथ ही मंत्री ने अपनी बात तो खत्म करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना जो भी लेकर आया है, उसको फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। हालांकि, मंत्री के बयान पर काफी विवाद हो रहा है। लेकिन आरजेडी ने अभी कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है।