Good News For Farmers : भारत के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, जिससे उनकी होली बेहद शानदार मनने वाली है। पिछले काफी समय से करोड़ो इंसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिरकार उनके बैंक अकाउंट में 13वीं किस्त का पैसा कब तक जमा हो जाएगा। पहले किस्त के जनवरी में आने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब यह फाइनल हो चुका है कि किसानों के खाते में 13वीं किस्त की राशि कब आने वाले हैं।
Tejashwi Yadav: मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश पर भी दिया बड़ा बयान
इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 6 हजार रुपये सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है। यह पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है। साल 2019 में शुरू हुई इसके तहत अब तक 12 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। मोदी सरकार ने किसानों के खाते में 12वीं किस्त अक्टूबर 2022 में ट्रांसफर की थी। जिसके बाद से किसानों के खातों में 13वीं किस्त का पैसा 24 फरवरी को ट्रांसफर किया जाएगा।
Good News For Farmers: क्या है पीएम किसान योजना
वहीं, किसानों खातों में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर सरकार तैयारियों में जुट चुकी है। राज्यों से डेटा एकत्र करने के बाद किस्त को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है।
इसी के साथ इस योजना का लाभ उन किसानों को बिल्कुल नहीं मिलने वाला है, जिन्होंने अपने अकाउंट का ईकेवाईसी नहीं करवाया होगा। ई-केवाईसी कराने का उद्देश्य उन लोगों पर शिकंजा कसना है,जो पात्र न होते हुए भी योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है ।