पटना डेस्क: बिहार की सियासत में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। जहां एक तरफ बीजेपी की तरफ से सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला जाता है। वही जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी राजद पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ा जाता है।
ब्रेकिंग: सीएम नीतीश कुमार लेंगे राजनीति से संन्यास! तेजस्वी यादव बन पाएंगे मुख्यमंत्री?
इस बीच नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने और वीडियो वायरल किये जाने के मामले को लेकर बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर भड़के बिहार के मंत्री जमा खान इतना तक कह दिया कि सुधाकर सिंह को उनकी खुद की पार्टी के लोग साइको बुलाते हैं। मंत्री ने सुधाकर सिंह को चेताया कि वो सीएम नीतीश कुमार को लेकर उटपटांग बयान ना दे। उन्हें जब मौका मिला था तो उन्होंने काम नहीं किया।
वहीं, जमा खान ने कहा कि सुधाकर सिंह का व्यवहार ना सिर्फ जेडीयू को बल्कि राजद को भी अच्छा नहीं लगता है। मंत्री ने आगे कहा कि वह अपने पिता के दम पर विधायक बने थे और आगे जाकर मंत्री भी बन गए थे। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें काम करने का बड़ा मौका दिया था, लेकिन उन्होंने तेजगरी दिखाते हुए काम ना करने के बजाय सीएम नीतीश कुमार पर ही हमला बोलना शुरू कर दिया।
हालांकि, जिस तरह से वह बगावती सुर अलाप रहे हैं। इससे उन्हें आगे जाकर नुकसान होगा और हो सकता है पार्टी उन्हें निकाल भी दे। अगर उन्हें सीएम नीतीश कुमार से इतनी ही शिकायत थी तो अपने पार्टी से बात करनी चाहिए थी। गौरतलब है कि नीतीश कुमार का आज उपेंद्र कुशवाहा ने भी साथ छोड़ दिया, जिसके बाद जेडीयू के भीतर खाने खलबली मच गई है।