पटना डेस्क: प्रखंड क्षेत्र के खुरमाबाद पंचायत अंतर्गत टेकारी राजकीय मध्य विद्यालय के चाहरदीवारी का उद्घाटन सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने किया।बता दें की सांसद निधि योजना के तहत 7 लाख 27 हजार 200 रुपए की लागत से विद्यालय की घेराबंदी कराई गई है। संसद के विद्यालय प्रांगण में पहुंचने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया।
बिहार: पति के कपड़े नहीं देने पर पत्नी ने खोया आपा, लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा!
वहीं, विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान के साथ सांसद का स्वागत किया। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी सांसद छेदी पासवान का स्वागत किया। बता दे कि सांसद को आने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिली। इस दौरान काफी तैयारियां की गई थी। कार्यकर्ताओं द्वारा संसद को अंग वस्त्र,फूल माला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद छेदी पासवान ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर हैं,जहां छात्र के साथ साथ छात्राएं भी पढ़ने आती हैं, ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा की चाहरदीवारी का निर्माण होने से विद्यालय प्रांगण में असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे छात्र छात्राओं के साथ साथ विद्यालय भी सुरक्षित रहेगा।
सांसद ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि सभी बच्चे प्रत्येक दिन पढ़ने के लिए विद्यालय आए और अपने मां-बाप का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, पढ़ाई में कोई लापरवाही ना करें।उन्होंने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास का कार्य हो सके जिसको लेकर मैं अथक प्रयास करता रहता हूं। उद्घाटन के मौके पर सासद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान, मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला, अशोक पांडे, युवा प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी, समाजसेवी मनोज जायसवाल, राजीव कुमार सिंह, प्रखंड उपप्रमुख विकास कुमार, कामाख्या नारायण सिंह,खुरमाबाद पंचायत के मुखिया सोहराबदिन, जिला पार्षद पति चंदन सिंह, राम नगीना सिंह यादव, राकेश कुमार,हीरा सिंह,सहित अन्य लोग मौजूद रहें।