पटना डेस्क: तेजस्वी यादव इन दिनों काफी जोरों शोरों से अपनी पार्टी और अपना प्रचार कर रहे हैं और उनका साथ खुद सीएम नीतीश कुमार दे रहे हैं। साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिस वजह से बिहार में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस बीच बीते दिनों तेजस्वी यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरूपिया बता दिया और लोगों को सावधान रहने की भी चेतावनी दे दी।
उपेंद्र कुशवाहा आज करेंगे बड़ा ऐलान, सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव पर भी बोलेंगे हमला!
एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को बहरूपिया से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहरूपिया लोग मीठा-मीठा बात करेगा और वोट लेकर फिर गायब हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आगे जाकर बिहार तय करने वाला है कि किसके हाथ में प्रधानमंत्री पद की कमान होगी।
वहीं, आगे उन्होंने कहा कि आज देश में जो हालात हैं, ऐसी हालत में संविधान और लोकतंत्र को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। सभी को साथ मिलकर देश के लोकतंत्र को बचाना होगा। देश में जो लोग सरकार चला रहे हैं वह यह नहीं चाहते हैं कि अंतिम पायदान के लोग मुख्यधारा में आए। देश चला रहे लोगों की विपरीत सोच है। उनका मानना है कि चंद लोग राज करेगा बाकी गुलाम रहेंगे। बीजेपी के लोग पूरे देश में कब्जा करना चाह रहे थे। लेकिन बिहार में वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए। हमने उन्हें मजा चखा दिया।
हम आपको बता दें, बीजेपी के तरफ से भी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि वह सिर्फ नाम मात्र के लिए सीएम पद पर कार्यरत है। जबकि सारे फैसले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ले रहे हैं।