पटना डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राजधानी में एक दो नहीं बल्कि 43 राउंड फायरिंग हुई है और मामला यहीं नहीं रुका कुछ लोगों ने कई घर और गाड़ियों को आग के हवाले झोंक दिया। पुलिस महानिदेशक (DGP) आर. एस. भट्ठी पुलिस का इकबाल बुलंद करने का प्रयास कर रहे हैं और राजधानी पटना के सिटी इलाके से सटे जेठुली में नेशनल हाइवे (NH) पर दो गुटों में ऑन रोड जमकर संघर्ष हो रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार फायरिंग में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई तो दूसरे पक्ष ने हत्या के गुस्से में आरोपी के घर और कॉम्युनिटी हॉल में आग लगा दी। नेशनल हाइवे पर घंटों तांडव हुआ। कॉम्युनिटी हॉल का सामान बाहर निकालकर सड़क पर जलाया जाता रहा। जिस घर में आग लगाई गई, उसके अंदर फंसे लोग किसी तरह कूद-फांद कर बाहर निकले। महिलाओं को भी इसी तरह जान बचानी पड़ी। आग लगाने
बता दें, इस धधकती आग को कई किलोमीटर तक लोगों ने देखा था। धुआं से पूरा इलाका काला हो गया। और, पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूकदर्शक से ज्यादा कुछ बड़ी भूमिका निभा सकी। पुलिस ने जब भी आगे बढ़ने का प्रयास किया, लोगों ने पथराव कर भगा दिया था। इसके बाद में बड़े पुलिस अधिकारी के आदेश पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर इलाके को छावनी में तब्दील हो गया है। घटना क्षेत्र नदी थाना के अंदर है।
इस घटना के बारे में जो बात निकल कर सामने आई है, वह यह है कि पूरा लड़ाई झगड़ा कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। जो एक भीषण गैंगवॉर में बदल गया।