इंडियन रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब रेलवे सफर के दौरान अपने यात्रियों की हर छोटी जरूरत और परेशानी का बड़ी बारीकी से ध्यान रखती है। इस बार रेलवे देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है।
बता दें, इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। इन मशीनों से उन्हें जल्दी टिकट मिल सकेगा, जिससे स्टेशनों पर लगने वाली टिकट की लाइन का झंझट भी खत्म हो जाएगा. जानिए रेलवे ने क्या प्लानिंग की है।
वहीं, दक्षिणी रेलवे मंडल (Southern Railway Divisions) ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम (ATVM) लगाने का फैसला किया गया है. कुल 6 डिवीजनों में 254 एटीवीएम स्थापित किए जाएंगे. इसमें चेन्नई डिवीजन (96 ), तिरुचिरापल्ली डिवीजन (12) , मदुरै डिवीजन (46), तिरुवनंतपुरम डिवीजन (50), पलक्कड़ डिवीजन (38), सलेम डिवीजन (12) में एटीवीएम मशीनें लगाई जाएगी.
इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से हर रोज और आए दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. इससे प्लेटफॉर्म टिकट और कम दूरी के यात्रा टिकट तुरंत निकाले जा सकते है. इसके लगने से रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) काउंटरों पर वर्क लोड कम होगा. साथ ही यात्रियों के टिकट वेटिंग टाइम (Vending Time) को कम करने और सफर को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की यह खास पहल कामगार साबित होगी।