पटना डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री में डांस के मामले में नोरा फतेही का नाम सबसे पहले सामने आता है। वह हर तरह का डांस खासतौर पर बेली डांस करने में काफी निपुण है। वही, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी ऐसी अदाकारा है, जो बेली डांस करने के मामले में नोरा फतेही को सीधे टक्कर दे सकती है। उस अभिनेत्री का नाम है नम्रता मल्ला वो एक बेहतरीन डांस के रूप में उभरी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने बेली डांस का वीडियो पोस्ट किया है। जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है।
बता दें, वीडियो में नम्रता मल्ला ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। कर्ली हेयर और बड़ी सी इयरिंग के साथ उन्होंने डांस लुक को कंप्लीट किया है। अदाकारा रानी मुखर्जी की फिल्म’साथिया’ के गाने छलका छलका रे पर बेली डांस करती दिख रही हैं। एक्सप्रेशन की तो बात छोड़ दें, बेली डांस में उनका हर अंग थिरक रहा होता है। फैंस की वीडियो से नजर नहीं हट रही है।
बता दें, नम्रता के चाहनेवालों को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है। स्टनिंग, बेहतरीन, सुंदर जैसे लोग कमेंट कर रहे हैं। फायर और हार्ट इमोजी की तो बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा,’सेक्सी फिगर डार्लिंग।’ एक अन्य ने लिखा ,’सुपर डांस परफॉर्मेंस।’ तीसरे ने लिखा,’सुपर हॉट डांसिंग ।’ नम्रता साउथ और भोजपुरी के कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उन्हें उनकी अदाओं की वजह से फैंस काफी पसंद भी करते हैं।