एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, जहां एक शादी में दूल्हे की मां ने गोलियां चलाई हैं और चारों तरफ हंगामा मच गया। जांजगीर जिले में कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के बेटे की शादी में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग के मामले पर बवाल मचा हुआ है। यहां शादी में दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों ने हाथ में पिस्टल लेकर हवा में जमकर गोलियां चलाईं. इसका वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई. मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। अब एक तरफ पुलिस का कहना है कि आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
वहीं, वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि यह पुराने घरेलू कार्यक्रम का वीडियो है। हमारे पास पिस्टल का लाइसेंस है और जिससे फायरिंग की गई, वह एयर पिस्टल है। इस मामले में जांजगीर-चांपा के एसपी विजय अग्रवाल ने कहा फायरिंग की जानकारी मिली है। इस तरह से समारोह में फायरिंग करना जुर्म है, जितने लोगों ने फायरिंग की, सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, बड़ी संख्या बीजेपी और कांग्रेस नेता फंक्शन में शामिल हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, छॉलीवुड स्टार अनुज शर्मा, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी समारोह में शामिल थे फायरिंग का वीडियो आशीर्वाद समारोह का बताया जा रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़के की मां शुभा सिंह ने भी फायरिंग की, तब भी लोगों ने खूब वाह-वाह की थी।