Patna Desk: चिराग पासवान एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि उनके चाचा पशुपति पारस पर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया हैं। चाचा और भतीजे के बीच फिर से विवाद बढ़ने लगा है। इस बार इसकी वजह ना सिर्फ पार्टी का अलग अलग होना बल्कि रामविलास के संपत्ति पर खुद अधिकार बताना है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पशुपति पारस यह कह रहे हैं कि रामविलास की संपत्ति पर उनका अधिकार है, तो वही रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का यह कहना है कि बेटा होने के नाते संपत्ति पर उनका अधिकार है। चिराग राजधानी पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बार फिर याद दिलाया कि रामविलास पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी वो हैं।
वहीं, चिराग पासवान का दावा है कि रामविलास की पार्टी ओर उनकी संपत्ति पर उनका अधिकार है।अब एक बार फिर इसी सवाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पापा पर संपत्ति का अधिकार सिर्फ मेरा और मेरी मम्मी का हो सकता है। यदि अगर हमने सही से जमीन जायदाद की जांच करवाई तो फिर चाचा पशुपति पारस बहुत बड़े चक्कर में पड़ जाएंगे। इसलिए उनको इन सब मामलों में चुप ही रहना चाहिए।
हालांकि, जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी द्वारा सेना को लेकर दिए गए बयानों पर अब बिहार की सियासत गर्म हो गई है। इनके खुद के ही पार्टी नेताओं के तरफ से सवाल उठाए जाने के बाद अब विपक्षी दल भाजपा और बिहार में उसके सहयोगी की भूमिका निभा रहे लोजपा (रामविलास) के तरफ से भी सवाल उठाया जाना शुरू कर दिया गया है।