Patna Desk: भूकंप ने पिछले दिनों सीरिया और तुर्की में भीषण तबाही मचाई है, जिसके बाद एक बार फिर भूकंप से पूरी धरती हिल गई हैं। 6.1 तीव्रता का भूकंप (New Zealand Earthquake) आया है। भूकंप (Earthquake) नॉर्थ आइसलैंड शहर लोअरहट से 78 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में आया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भूकंप शाम 7 बजकर 38 मिनट पर 76 किमी की गहराई में आया। 6 से ऊपर तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है। 6.0 से 6.9 तीव्रता के भूकंप में इमारतों की नींव हिल जाती है। ऊपरी हिस्सों को नुकसान भी हो सकता है. जर्जर इमारतें या कमजोर मकान गिर सकते हैं. एक दिन पहले ही देश के उत्तरी हिस्से में चक्रवात गेब्रियल से बाढ़ और विनाश के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है।
Earthquake: भूकंप ने मचाई तबाही
बता दें, भूकंप का पहला झटका काफी तेजी से आया। इसके बाद तकरीबन 30 सेकंड तक हल्के झटके आते रहे। लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल गए। पहला झटका इतनी तेज था कि टेबल पर रखा सामान तक गिर गया। फिलहाल अभी तक जान माल के नुकसान की तो जानकारी नहीं आ रही मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप काफी तेज था कुछ देर हम सभी हिलते रहे।
वहीं, देश के उत्तरी हिस्से में चक्रवात गेब्रियल से बाढ़ और विनाश के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड के पास रात में भूस्खलन में फंसने के बाद एक दमकलकर्मी लापता हो गया। जबकि दूसरे को गंभीर रूप से घायल एक अन्य को बचा लिया गया। ऑकलैंड में दो हफ्ते पहले एक भीषण तूफान आया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।