एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा को फेसबुक के जरिए एक लड़के से हुए प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि वह घर परिवार छोड़ कर झारखंड चली गई और दोनों लव मैरिज करने कोर्ट पहुंच गए। इधर छात्रा के परिजन भी जैतपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा कर उसकी तलाश में लगे हुए थे।
वहीं, छात्रा के मोबाइल की लोकेशन झारखंड के साहिबगंज में मिली। जैतपुरा पुलिस टीम छात्रा के परिजनों के साथ साहिबगंज के ओपी थाने क्षेत्र में पहुंची तो वहां छात्रा अपने प्रेमी के साथ मिली थी। बनारस कोतवाली नाकी घाट, थाना जैतपुरा निवासी मो. फारुख की बेटी सिमरन बीते 10 फरवरी से लापता थी। सिमरन वाराणसी के किसी कॉलेज की छात्रा है।
बता दें, सिमरन के लापता होने के बाद से परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों के साथ पुलिस जब साहिबगंज कोर्ट पहुंची तो लड़की के सामने पिता और उसका भाई बार-बार परिवार की दुहाई देकर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन लड़की, अपने प्रेमी विजय के साथ जीने मरने की जिद पर अड़ गई। छात्रा के पिता, मां और भाई उसके सामने रो रो कर उसे घर चलने के लिए मनाते रहे, लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। बाद में दोनों ने वहीं कोर्ट मैरीज भी कर ली। इसके बाद बड़ा ट्विस्ट आया और छात्रा की लव स्टोरी बदल गई।
हम आपको बता दें, कोर्ट ने युवती को बनारस से गई पुलिस को सौंप दिया। लेकिन प्रेमी बनारस आने के लिए तैयार नहीं हुआ। जिसपर प्रेमिका भी आवक रह गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।