Shahrukh Khan: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस बीच एक बार फिर किंग खान ने अपने फैंस से ट्विटर पर बातचीत की है, जहां उन्होंने अपने कई राज खोले हैं। दरअसल वैलेंटाइन डे आ गया हैz जिसके बाद फैंस ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे और शाहरुख ने उनका बखूबी से जवाब भी दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख ने वैलेंटाइन डे पर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पर #asksrk सेशन रखा और फैंस के सवालों के जवाब दिया है। इस दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को वैलेंटाइन डे पर पहला गिफ्ट क्या दिया था। इसके अलावा शाहरुख खान ने अपने फैंस की तमाम जिज्ञासाओं को शांत किया है।
Shahrukh Khan: जानिए फैंस के सवाल
शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘बहुत दिन हो गए… हम कहां से कहां आ गए… मुझे लगता है कि खुद को अपडेट करने के लिए थोडी देर के लिए #asksrk करना चाहिए। प्लीज मजेदार प्रश्न कीजिएगा… आइए शुरू करते हैं।’ इसके बाद फैंस ने शाहरुख खान से तमाम सवाल किए जिनके उन्होंने बारी-बारी जवाब दिए हैं
वहीं, एक फैन ने सवाल किया, ‘आपने वैलेंटाइन डे पर गौरी मैम को पहला गिफ्ट क्या दिया था।’ शाहरुख खान ने कहा, ‘अगर मुझे ठीक से याद है तो 34 साल हो गए हैं, मुझे लगता है पिंक कलर के प्लास्टिक का इयररिंग्स का जोड़ा। शाहरुख और गौरी की जोड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस है। गौरी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शाहरुख से शादी की थी और यह कपल आज हैपली मैरिड है।