बिहार के सियासी गलियारे से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में फिलहाल जेडीयू और भाजपा एक दूसरे के विरोध में खड़े हो चुके हैं। भाजपा और जेडीयू के नेता एक दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बीच खबर आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की थी। जिसके बाद लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इन दोनों बड़े नेताओं के बीच क्या बात हुई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में राज्यपाल बदले जाने के सिलसिले में मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फो किया था और बातचीत की थी। ये दावा मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। वैसे लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा था कि कहीं बिहार में फिर कोई बड़ा सियासी उलटफेर तो नहीं होने वाला है।
नए राज्यपालों की हुई नियुक्ति
हम आपको बता दें, केंद्र सरकार ने देशभर में कई राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति की है बिहार के भी राज्यपाल बदले गए हैं। फागू चौहान पहले बिहार के राज्यपाल थे, लेकिन अब बिहार से उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है। वहीं, अभी तक अमित शाह द्वारा किए जाने वाले फोन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कोई भी स्पष्ट बयान नहीं दिया है।