Anand Mohan: बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के परिवार में खुशियां लौट आई है। उनकी बेटी सुरभि आनंद का विवाह 15 फरवरी को होने वाला है, जिस वजह से घर में रौनक बनी हुई है। शादी की रस्में भी शुरू हो गई है, जिसके बाद लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी शादी में बिहार का कौन कौन सा नेता शिरकत करने वाला है।
एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 10 से 15 हजार लोग इस शादी में शिरकत करेंगे। बिहार के दिग्गज नेता सुरभि को आशीर्वाद देंगे। आज 13 और कल 14 फरवरी को हल्दी और मेहंदी की रस्में हैं. इसके बाद 15 को सात फेरे होंगे। इससे पहले जब आनंद मोहन की बेटी की सगाई हुई थी तो उसमें कई हजार मेहमान जुटे थे। खुद आनंद मोहन जेल से पैरोल लेकर बाहर आए थे।
Anand Mohan: शादी में क्या जाएंगे सीएम नीतीश ?
बता दें, पटना से लेकर पैतृक गांव सहरसा में शादी की धूम है. घर में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है। शादी मिथिला की परंपरा से होनी है। सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों की कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें आनंद मोहन की बेटी मिथिला ब्राइड बनी हुई है उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई हैं। कहा जा रहा कि शादी के लिए पांच तरह के कार्ड छप रहे हैं। कुल 10 से 15000 लोगों में कार्ड्स बंटेगे। हर जिले से विशेष लोग शादी में शामिल होंगे। सहरसा में कुल 600 लोगों में कार्ड बांटे जा रहे।
वहीं, दिलचस्प बात यह भी है कि क्या सीएम नीतीश कुमार खुद शादी में शिरकत करेंगे या नहीं। हालांकि आनंद मोहन की बेटी की जब सगाई हुई थी तो नीतीश कुमार वहां गए थे।