बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों काफी सुर्खियों में है, क्योंकि उनका अपनी पत्नी आलिया के साथ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा हैं। अभिनेता की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, अब तक इस मामले पर एक्टर ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनकी पत्नी लगातार नए-नए वीडियो जारी कर रही हैं।
वहीं, उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिस पर कंगना रनौत ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुना दी थीं। कंगना ने कह दिया था कि नवाजुद्दीन ने अपने लिए कुछ भी नहीं रखा और सबकुछ अपने भाइयों को दे दिया। अब कंगना के इस बयान के बाद नवाजुद्दीन की भाभी की प्रतिक्रिया आई है।
हालांकि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी शीबा सिद्दीकी ने कंगना रनौत को तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आदरणीय कंगना दीदी बिना कुछ जाने सिर्फ एक तरफा अपनी राय रखना सिर्फ इसलिए क्योंकि वह आपकी फिल्म के लीड हीरो है, यह ठीक नहीं है। भाईयों का स्टेटस ये है कि मेरे पति शम्सुद्दीन सिद्दीकी कभी नवाज भाई का खर्चा उठाते थे।
इस बात का उन्होंने खुद कई इंटरव्यू में जिक्र किया है। 2019 से शम्स फीचर फिल्म ‘बोलें चूड़ियां’ सिर्फ 3 दिन के कुछ बैलेंस सीन्स के लिये रुकी है, प्रोड्यूसर्स नवाज़ भाईजान का बकाया रुपया दे तो फिल्म पूरी हो, और आप कह रही हैं कि सब कुछ भाइयों को दे दिया। छोटा भाई दिव्यांग होने के साथ साथ एक-एक पैसे को मोहताज रहता है। 3 साल से उसके घर की लाइट तक कटी पड़ी है। उससे छोटा भाई देहरादून में पेशे से नया-नया वकील है और स्ट्रगल कर रहा है। छोटी बहन ने किस्तो पर घर लिया है। इसके अलावा छोटा भाई बुढ़ाना में खेती के साथ-साथ कपड़ों की दुकान करता है। और आप कह रही हैं कि भाईयों को सब कुछ दे दिया।’