CBSE 10th & 12th Exams: CBSE बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं, जिसे लेकर परीक्षार्थियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इस बार सेंटर पर जाने से पहले क्या नियम बनाए गए हैं। तो बता दें, इस बार भी सीबीएसई बोर्ड द्वारा कुछ नए नियम लागू किए गए हैं। जिसके अनुसार 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को स्कूल आई कार्ड के साथ परीक्षा सेंटर पर जाना होगा, अगर उनके पास आई कार्ड नहीं होगा है, तो उन्हें सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
CBSE 10th & 12th Exams: जानिए क्या हैं नियम
इस पूरे मामले में बात करते हुए बोर्ड द्वारा बताया गया है कि हर साल परीक्षा सेंटर पर ऐसे कई स्टूडेंट्स मिलते हैं, जो नॉन अटेंडिंग होते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान के लिए स्कूल आईकार्ड के साथ ही सेंटर पर आने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि CBSE दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी को होगी, जबकि 12वीं की मुख्य परीक्षा 20 फरवरी को होगी।
वहीं, इससे पूर्व 15 फरवरी से माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में पटना जोन से कुल दो लाख 90 हजार कैंडिडेट शामिल होंगे, जबकि इसमें बिहार से डेढ़ लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। दोनों ही परीक्षा मार्च के अंत तक चलने वाली है। जिस वजह से बोर्ड द्वारा कढ़ाई की गई हैं। प्रत्येक दिन एक पाली में 2:00 बजे से परीक्षा होगी। बिहार से 12वीं बोर्ड परीक्षा में 5000 कैंडिडेट शामिल होंगे।