( ब्यूरो समस्तीपुर):-जिले के विभूतिपुर प्रखंड के डीबीकेएम बीएड कॉलेज के सत्र 2021- 23 से बीएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं 96 दिनों का प्रशिक्षण अभ्यास के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम प्लस टू रघुनंदन सेट उच्च विद्यालय सिंघिया में विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार वर्मा और पर्यवेक्षक प्रोफेसर सुशील कुमार, प्रोफेसर दिलीप कुमार के नेतृत्व में समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ यश रंजन, कुमारी रूपम, विजेंद्र कुमार सिंह, विक्की कुमार एवं विधालय के शिक्षक, ललितेश्वर प्रसाद, धनंजय कुमार, प्रवीन कुमार, प्रणव कुमार, कंचन कुमारी, नवीन कुमार, चंदन कुमार आदि तथा उपस्थित छात्र शिक्षक अमित कुमार झा, प्रवीण कुमार, मोनू कुमार गुप्ता, सानू कुमार, सुमित पंडित, इंद्रदेव कुमार, राम क्लेश, बालकृष्णन, काजल, निभा, शीतांशु, आयुषी, राजलक्ष्मी, अमृता, विभा ने पूरी लगन ता के साथ भाग लिया एवं शिक्षण अभ्यास को पूरा किया. मौके पर प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए एक विचार दिए ।शिक्षा और संस्कृति ऐसे दो शब्द हैं ,जो एक व्यक्ति में ही नहीं बल्कि समाज और देश दुनिया में भी निखार लाता है। हम शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ सूक्ष्म दृष्टिकोण शिक्षा के प्रति अपनाना होगा। जिसे एक शिक्षक अपने कर्तव्य को पूर्णरूपेण देश के विकास में अपना भागीदारी दे पाएंगे।अति आवश्यक सूचना:- मीडिया दर्शन दैनिक समाचार पत्र में खबर या विज्ञापन प्रकाशित कराने और समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से रिपोर्टिंग करने के इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें, संपर्क नंबर:- 73229 31794, संपर्क नाम:- धर्मेंद्र कुमार ,मीडिया दर्शन ब्यूरो समस्तीपुर।