प्रतियोगिता-2022-23 का आयोजन दिनांक 10 फरवरी से 12 फरवरी तक पांडुचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम मे किया जा रहा है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के चयनित खिलाडी सीनियर वर्ग में भाग ले रहे हैं। जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से बेगूसराय के चार बालिका व दो बालक खिलाड़ी समेत छ: खिलाडी भाग ले रहे हैं। श्री कुमार बताते हैं कि भाग लेने वाले खिलाड़ियो में सीनियर बालिका वर्ग के अंडर-53 किग्रा. में रागिनी कुमारी, अंडर –57 किग्रा. में आकांक्षा कुमारी, अंडर –62 किग्रा. श्रेया रानी, ओभर –73 किग्रा. ऊर्जा रॉय तथा बालक वर्ग में अंडर-63 किग्रा. में सौरव कुमार, अंडर –80 किग्रा में विकेश कुमार बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त खिलाड़ियों मे चार खिलाडी कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब के जबकि दो खिलाडी बरौनी ताइक्वांडो क्लब के हैं। इन खिलाडियो का चयन राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाडियों के मनोबल को बढाने हेतु रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि आत्मविश्वास व संकल्प शक्ति से ही सफलता को प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सुस्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने वालों को ही सफलता मिलती है। अच्छे खिलाडी विपरीत परिस्थितियों में भी सहज रहते हैं। उन्होने कहा कि जिला ताइक्वांडो संघ उन्हे उपकरण के साथ साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराती रहेगी। कल्याण केन्द्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने कहा कि जिस तरह यहां के खिलाड़ी पूर्व में विभिन राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके है उसी तरह इस बार भी प्रदर्शन कर हमारे साथ पुरे बेगूसराय को गौरवान्वित करने का काम करेंगे। इस अवसर पर कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष बागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया,रिफाइनरी कर्मी अशोक कुमार,टिंकु जी,रिफाइनरी कर्मी सह ताइक्वांडो खिलाड़ी राजवंशी, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,श्याम कुमार राज,श्याम किशोर,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह बेगूसराय निर्वाचन आयोग के डिस्ट्रीक्ट आइकॉन सौरव कुमार समेत काफी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे। मंच का संचालन कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला कोच मणिकांत ने किया। चयनित खिलाडियों को बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष महेश राव,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,खेल शिक्षक रणधीर कुमार,संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जयशंकर चौधरी , शिव कुमार , चौधरी जिशान,महेंद्र कुमार,रुपेश कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की