ब्यूरो समस्तीपुर :- जिले के ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वाला पंचायत के लोहारटोली वार्ड-10 के लोग मुख्यमंत्री के ताजपुर आगमन पर अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को पहुंचपथ समेत अन्य मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपेंगे.
इस आशय का निर्णय सोमवार को लोहारटोली में एक बैठक का आयोजन कर लिया गया. बैठक की अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार ने की. प्रमिला देवी, सुनीता देवी, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये.
बैठक को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी पहुंचपथ के आभाव में यहाँ के लोग गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं. शादी, शवयात्रा हो या बीमार का ईलाज, यहाँ चार पहिया वाहन तक का आना-जाना नहीं होता. कई लोग अपनी बेटी की विदाई एवं पुतोह को दरबाजे पर स्वागत करने का सपना संयोजे असमय काल कवलित हो गये. ऐंबुलेंस दरबाजे पर नहीं पहुंचने से दर्जनों लोग की आकस्मिक मौत हो चुकी है. कई घर फायर ब्रिगेड के इंतजार में स्वाहा हो चुके हैं.
माले नेता नेता ने बताया कि पहु़चपथ से बंचित दलित-गरीब बस्ती में जमीन की व्यवस्था कर पहुंचपथ बनाने का सरकार का निर्देश है. कई बार सीओ- बीडीओ को आवेदन दिया गया लेकिन पहुंचपथ नहीं बन सका जबकि स्टेट बोरिंग का 14 फीट का डेड चैनल की जमीन भी उपलब्ध है. माले नेता ने बताया कि सरसौना मुसहरी, मोतीपुर- फतेहपुर- रहीमाबाद रविदास टोला एवं मुस्लिम टोला, मौलानाचक- चित्रसेन- अहलेतगमा पोखर, हरिशंकरपुर बघौनी धुनियाटोल समेत प्रखण्ड एवं नगर परिषद क्षेत्र में पहुंचपथ की व्यवस्था करने, पोखर के भिंडे समेत सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे परिवारों को पर्चा, वास भूमि- आवास, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने आदि मांगों को लेकर पीड़ित परिवार 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के ताजपुर आगमन पर अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपेंगे।