नोखा (रोहतास):- मैनुल हक ट्रॉफी को लेकर के जिला फुटबॉल लीग नोखा में शुरू किया गया। जहां पर के सभी 10 टीमों से चुने गए खिलाड़ियों से रोहतास जिले के टीम का निर्माण किया जाएगा । जो कि मैनुल हक ट्रॉफी खेलने के लिए नोखा से जाएगी। जिला फुटबॉल लीग का उद्घाटन नगर परिषद नोखा के बाजार समिति के मैदान में रविवार को शुरू किया गया। इसकी जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल संघ के सचिव ऐनाम अहमद ने बताया कि जिला फुटबाल लीग नोखा बाजार समिति के मैदान में रविवार को शुरू किया गया। उद्घाटन मैच के पूर्व, पूर्व प्लेयर राजा राम चौधरी एवं श्री भगवान पासवान के निधन पर शोक मनाई गई। जिसमें की दिववगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मैच का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव एनाम अहमद , नगर परिषद के मुख्य पार्षद राधेश्याम सिह, उप मुख्य पार्षद धनजी सिह, चौधरी माखन सिह, डॉक्टर आरडी सीह विमल सिह, श्यामलाल सिह सहित कई लोगों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर एकलव्य फुटबॉल क्लब सासाराम और बिक्रमगंज के बीच आक्रमक खेल देखने को मिला। दोनों टीम में काफी बेहतरीन तरीके से आपसी तालमेल से टीम वर्क कर खेल दिखाया। जिन्हें पहले हाफ में एकलव्य की टीम की तरफ से मोहम्मद कैफ जो 7 नंबर जर्सी में खेल रहे थे गोल करके 1-0 से सासाराम को बढ़त दिला दी। जवाब में बिक्रमगंज के टीम आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए गोलपोस्ट पर कई शॉट दागे लेकिन सासाराम के गोलकीपर के बेहतरीन बचाव से बिक्रमगज टीम अंतर को कम नही कर पाई। सासाराम टीम बेहतर ली नजर आ रहे थे। लेकिन मैच के दौरान एक फाउल को एकलव्य की टीम द्वारा गोल में बदलकर के 2-0 की बढ़त ले ली। यहां पर मोहम्मद कैफ द्वारा दूसरा गोल करके टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई ।जोकि बिक्रमगंज की टीम अंत तक अंतर को कम नहीं कर पाए। मैच समाप्ति के बाद सासाराम की क्लब की टीम 2-0 से मैच को जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। मैच में रेफरी का काम शशि मोहन एवं लाइंस मैन का काम रोशन अली और ऋषि कुमार ने किया। मैच का संचालन अशोक चौधरी ने किया। मौके पर आरिफ अनवर, पूर्व उप मुख्य पार्षद राजेंद्र कुमार सिंह ,विजय पटेल, अजीत कुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार , राजू तिवारी, अनूप पटेल, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, सुरजीत कुमार, राजकुमार , राजकुमार, अर्जुन कुमार ,अब्दुल्ला, बृज बिहारी गुप्ता, आफताब आलम, सहित कई लोग मौजूद रहे।